सीरियल ‘राम-सिया के लव-कुश’ पर हुई पंजाब में हिंसा तो सीएम अमरिंदर ने लगाया बैन

टीवी सीरियल 'राम-सिया के लव कुश' (Ram Siya Ke Luv Kush) में ‘ऐतिहासिक तथ्यों’ को कथित रूप से तोड़-मरोड़कर प्रसारित करने के विरोध में पंजाब (Punjab) में शनिवार को वाल्मिकी समुदाय ने जोरदार प्रदर्शन किया.

 


चंडीगढ़।
टीवी सीरियल ‘राम-सिया के लव कुश’ (Ram Siya Ke Luv Kush) में ‘ऐतिहासिक तथ्यों’ को कथित रूप से तोड़-मरोड़कर प्रसारित करने के विरोध में पंजाब (Punjab) में शनिवार को वाल्मिकी समुदाय ने जोरदार प्रदर्शन किया. वाल्मिकी समुदाय के एक दिवसीय बंद और प्रदर्शन के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं हुईं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.

प्रदर्शन की एक घटना में जालंधर में एक युवक को गोली लग गई. बंद और हिंसा की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने तत्काल धारावाहिक का प्रसारण बंद करने का आदेश दिया है. उन्होंने राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द भंग करने के प्रयास करने वाले लोगों को चेतावनी भी दी है.

संगठन ने देशभर में सीरियल के प्रसारण पर बैन की मांग की

राज्य में एक दिन के बंद का आह्वान करने वाली संस्था वाल्मिकी एक्शन समिति का दावा है कि कलर्स टीवी पर प्रसारित धारावाहिक ‘राम सिया के लव कुश’ में भगवान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं. उनकी गलत छवि पेश की गई है और ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ किया गया है. इससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है. संगठन की मांग है कि देशभर में धारावाहिक के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया जाए और इसके निर्देशक तथा कलाकारों को जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के लिए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा के तहत गिरफ्तार किया जाए.

बैन कराने के लिए अमरिंदर ने भारत सरकार को लिखा पत्र
वाल्मीकि समुदाय का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारत सरकार को पत्र लिखा है कि वे डीटीएच चैनल्स को निर्देश देकर इस सीरियल को तुरंत बंद कराएं. कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि किसी भी सीरियल प्रोड्यूसर को ऐसे किसी भी विवादित शो या सीरियल को प्रोड्यूस करने से बचना चाहिए.

दवा दुकानों, क्लीनिकों और एंबुलेंस सेवाओं को दी गई थी बंद से छूट 

अधिकारियों ने यहां कहा कि जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, फगवाड़ा और फिरोजपुर में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. इनमें से कुछ जगहों पर उन्हें बंद करा दिया गया. बंद से लुधियाना आंशिक रूप से प्रभावित हुआ था. वैसे दवा दुकानों, क्लीनिकों और एंबुलेंस सेवाओं को बंद से छूट दी गई थी. जालंधर में एक युवक को गोली लगी है, जिसका बाद में ऑपरेशन किया गया. अधिकारियों ने बताया कि फाजिल्का में संघर्ष सहित कई जगहों से हिंसक घटनाओं की सूचना है.


दुकान पर प्रदर्शनकारियों का हमला, दुकानदार ने की फायरिंग, युवक जख्मी

Protestors attack shop, shopkeeper firing, youth injured

टीवी सीरियल राम सिया के लव-कुश के खिलाफ बंद के दौरान नकोदर में दुकान बंद करवाने को लेकर दुकानदार व प्रदर्शनकारियों में खूनी झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए दुकानदार पर हमला करने की कोशिश की तो दुकानदार ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी। पेट में गोली लगने से गुरप्रीत उर्फ गोपी पुत्र हरि निवासी मोहल्ला गुरुनानक जख्मी हो गया।

 

उसे नकोदर के हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे जालंधर रेफर कर दिया। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी जिलों के डीसी को सीरियल के प्रसारण पर बैन लगाने के आदेश दिए हैं। घटना शनिवार दोपहर नकोदर कपूरथला बाईपास के पास हुई जहां प्रदर्शनकारियों ने बंद कराने के लिए तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब वो नहीं माने तो दुकान पर हमला देख दुकानदार निर्भय सिंह, पलविंदर सिंह ने प्रदर्शनकारियों पर 4 फायर किए। आरोपियों पर 323, 307 के अधीन केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार अपनी सेफ्टी के लिए दुकान मालिक ने गोलियां चलाई हैं।

 

तोड़-फोड़ की घटनाओं के बीच वाल्मीकि संगठनों का पूर्ण बंद : पंजाब बंद के दौरान संगरूर, अमृतसर, लुधियाना, कपूरथला, होशियारपुर में भी प्रदर्शनकारियों ने हथियार लहराते हुए जबरन दुकानें बंद करवाईं। पुलिस का खौफ कहीं भी दिखाई नहीं दिया। अमृतसर में ट्रेन भी रोकी गई। फाजिल्का में प्रदर्शनकारियों ने विरोध कर रहे दुकानदार के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.