पंजाब के CM अमरिंदर ने लिखा केंद्र सरकार को पत्र, शराब की दुकानें खोलने की मांगी इजाजत

सीएम अमरिंदर (Captain amarinder) ने पंजाब (Punjab) की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए चरणबद्ध तरीके और सशर्त शराब की दुकानें (Liquor shops) खोलने की इजाजत मांगी है.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. ऐसे में शराब की दुकानें भी बंद हैं. मंगलवार को पंजाब (Punjab) के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह (Amarinder singh) ने गृह मंत्रालय को इस संबंध में पत्र लिखा है. उन्‍होंने केंद्र सरकार से राज्‍य में शराब की दुकानें (Liquor shops) खोलने की मंजूरी मांगी है. सीएम अमरिंदर ने राज्‍य की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए चरणबद्ध तरीके और सशर्त शराब की दुकानें खोलने की इजाजत मांगी है.

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने रविवार को कहा था कि राज्‍य में तीन मई तक लॉकडाउन (Lockdown) में कोई ढील नहीं दी जाएगी. सरकार ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन खत्‍म करने के संबंध में कोई भी निर्णय विशेषज्ञ समिति की ओर से रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ही लिया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि समिति इस सप्ताह अपनी रिपोर्ट सौंप देगी.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने उपायुक्तों को सभी जिलों में कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के साथ ही जरूरी सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया हुआ है. सीएम ने अधिकारियों को अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहे रमजान के महीने में भी कर्फ्यू पास (अनुमति पत्र) जारी नहीं करने को कहा है.

बता दें क‍ि पंजाब में मंगलवार को 6 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है. राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 251 हो गई है. इनमें 49 लोग ठीक हो गए हैं. 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.