पंजाब में फिर लग सकता है लॉकडाउन, सीएम अमरिेंदर ने कहा- उठाएंगे सख्‍त कदम

इससे पूर्व वीडियो कांफ्रेंस के दौरान सेहत सलाहकार कमेटी के चेयरमैन डॉ. केके तलवाड़ ने कहा कि सरकार को कोरोना से मुकाबला करने के लिए बेहतर उपाय करने की जरूरत है। लुधियाना, मोहाली, जालंधर और पटियाला, इन चार जिलोंं में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। स्थिति पर काबू पाने के लिए सख्त सुरक्षा उपायों की जरूरत है। जानें बचाने के लिए जल्द टेस्टिंग और समय पर इलाज की जरूरत है। पंजाब में स्थिति गंभीर बनी हुई है।

चंडीगढ़।  पंजाब में दोबारा लॉकडाउनन लगाया जा सकता है। राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और यह महामारी नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। ऐसे में मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि  पंजाब सरकार दोबारा लॉकडाउन के विकल्प पर विचार कर सकती है। कोरोना महामारी को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री कैप्टन अमङ्क्षरदर सिंह कहा कि जरूरत पडऩे पर सख्त कदम उठाने से गुरेज नहीं किया जाएगा। उन जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की जा सकती है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, लॉकडाउन की जरूरत पड़ी तो आर्थिक गतिविधियां बंद नहीं होंगी

कोरोना के पाजिटिव मामले और मौत दर बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए कैप्टन ने कहा कि राज्य में महामारी दूसरी बार बढ़ रही है और इसे लेकर तैयार रहना चाहिए। अर्थशास्त्री सुझाव दे रहे हैैं कि अगर कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाना पड़ा तो इसका प्रभाव औद्योगिक क्षेत्र और आय स्रोतों पर नहीं पडऩा चाहिए। इसलिए ध्यान रखा जाएगा कि आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हों।

Leave A Reply

Your email address will not be published.