आहलुवालिया रिपोर्ट पर अमल पंजाब सरकार ने कसी कमर, अर्थ व्‍यवस्‍था पटरी पर लाने की तैयारी

चंडीगढ़। पंजाब सरकार कोरोना से गिरी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए कमर कस चुकी है। इसके लिए सरकार ने योजना आयोग के पूर्व डिप्टी चेयरमैन मोंटेक सिंह आहलुवालिया के नेतृत्‍व वाली कमेटी की पहली रिपोर्ट पर अमल के लिए काम करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के निर्देश पर उनके चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार और चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन ने मंथन शुरू कर दिया है। वे रिपोर्ट में की गई सिफारिशों को लेकर संबंधित विभागीय सचिवों के साथ बैठकों का दौर चला रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी व चीफ सेक्रेटरी को दिए संभावना तलाश कर रिपोर्ट तैयार के निर्देश

मोंटेक सिंह आहलुवालिया ने अपनी पहली रिपोर्ट अगस्त महीने में दे दी थी, जबकि अंतिम रिपोर्ट दिसंबर में देनी है। पहली रिपोर्ट में खजाने में अतिरिक्त राशि का इंतजाम करने और खर्च में कटौती के संबंध में सुझाव दिए गए थे और दिसंबर की रिपोर्ट में दूरगामी परिणाम वाली सिफारिशें की जाएंगी। मोंटेक सिंह कमेटी पहली रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री को प्रजेंटेशन दे चुकी है। इसके साथ ही कैबिनेट इस रिपोर्ट के प्रभावों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.