पंजाब एजुकेशन बोर्ड में एक तिहाई पद कम किए गए, 1338 में से 292 पद खत्‍म

पंजाब शिक्षा बोर्ड ने अपने यहां एक तिहाई पद समाप्‍त कर दिए हैं। बोर्ड ने 1338 पदों में से 292 पद समाप्‍त कर दिए हैं। इस संबंध फैसला पहले ही हाे गया था।

चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपनी एक तिहाई पोस्टों को खत्म कर दिया है। यह फैसला मई और जुलाई में की गई बोर्ड की बैठकों में लिया गया था। बोर्ड ने इस संबंध में नोटिफिकेशन  जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने एक तिहाई पोस्टों को खत्म करने की पुष्टि की है।

शिक्षा मंत्री बोले, इन पोस्टों की अब जरूरत नहीं, ये वैसे भी खाली ही पड़ीं थीं

बोर्ड में प्रबंधकीय, अकादमिक, प्रकाशन और अन्य फुटकल विभाग में 33 तरह के पद हैं। सबसे बड़ी मार तीसरे और चौथे दर्जे पर पड़ी है जिनकी रेगुलर पोस्टें लगभग  खत्म कर दी गई हैं। यह काम अब आउटसोर्स किए जा रहे हैं। बोर्ड में इस समय संयुक्त सचिव से लेकर नीचे तक 1338 पोस्टें हैं जिनमें से बोर्ड ने 292 पदों को खत्म कर दिया है। रीस्ट्रक्चरिंग के नाम पर खत्म की गई इन पोस्टों पर पिछले लंबे समय से भर्ती ही नहीं की जा रही थी और अब इनकी जरूरत नहीं कहकर बोर्ड ने इनको खत्म कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.