कैप्‍टन का केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर पर निशाना साधा, कहा- पंजाब कांग्रेस का घोषणा पत्र ठीक से पढ़ें

बता दें कि तोमर ने कृषि विधेयकों को लेकर पंजाब कांग्रेस के 2017 के घोषणा पत्र की चर्चा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। अमरिंदर ने तोमर द्वारा की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए इसको झूठों की गठरी बताया। उन्होंने कहा कि एक इंटरव्यू का हिस्सा रहा कृषि और किसान कल्याण मंत्री का यह सारा बयान बेतुका और झूठे दावों व इल्ज़ामों के सिवा कुछ भी नहीं है । तोमर ने कहा कि पंजाब कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में एपीएमसी को बदले जाने की बात कही थी।

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर निशाना साधा है। अमरिंदर ने कहा कि तोमर 2017 के पंजाब कांग्रेस के घोषणा पत्र को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए और इसके बाद ही इस पर टिप्‍पणी करें। उन्‍होंने इस घोषणा पत्र पर जो टिप्‍पणी की है वह गलत है।

बता दें कि तोमर ने कृषि विधेयकों को लेकर पंजाब कांग्रेस के 2017 के घोषणा पत्र की चर्चा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। अमरिंदर ने तोमर द्वारा की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए इसको झूठों की गठरी बताया। उन्होंने कहा कि एक इंटरव्यू का हिस्सा रहा कृषि और किसान कल्याण मंत्री का यह सारा बयान बेतुका और झूठे दावों व इल्ज़ामों के सिवा कुछ भी नहीं है । तोमर ने कहा कि पंजाब कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में एपीएमसी को बदले जाने की बात कही थी। इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह साफ़ तौर पर ज़ाहिर होता है कि केंद्रीय मंत्री ने पंजाब कांग्रेस का 2017 का घोषणा पत्र पढऩे का भी प्रयास नहीं किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.