चंडीगढ़। Farmers Protest : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात पर सवाल उठाने वाले नेताओं को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के सीएम मनोहरलाल पर निशाना साधा है। कैप्टन ने कहा कि केजरीवाल झूठे हैं। जब तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों ने बिल पारित किए हैं तो उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया। क्या दिल्ली के आसपास गांव नहीं हैं।
प्रकाश सिंह बादल को पद्म विभूषण देने पर भी उठाया सवाल
दिल्ली जा रहे किसानों पर पानी की बौछार आदि को लेकर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लोगों को पीटने वाला बताया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पद्म विभूषण वापिस लौटाने पर कैप्टन ने कहा कि उन्हें यह ड्रामेबाजी बंद करनी चाहिए। मुझे तो यह समझ में नहीं आता कि उन्हें पद्म विभूषण दिया किसने, ये तो जनरल हरबख्श सिंह जैसे लोगों को मिला था जिन्होंने 1965 की लड़ाई में पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए थे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात को बताया जरूरी
कैप्टन ने अमित शाह से हुई मुलाकात को वाजिब ठहराते हुए कहा कि वह सीमांत राज्य के मुख्यमंत्री हैं और गृह विभाग संभालते हैं। हमारे पड़ोस में ऐसा देश है जो आए दिन असामाजिक गतिविधियां करता रहता है। देश की सुरक्षा के चलते केंद्रीय गृहमंत्री को इस बाबत जानकारी देना उनका फर्ज है। यही नहीं, वह कृषि मंत्री भी हैं और कृषि कानूनों को लेकर उनकी सरकार ने जो बिल पारित किए हैं उन्हें जल्द से जल्द पास करवाने का आग्रह करना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के साथ उनकी पूरी हमदर्दी है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने हरसिमरत कौर बादल द्वारा ईडी के दबाव का जवाब देते हुए कहा कि पिछले 13 साल से आपकी सरकारों ने मुझे पर केस दर्ज करवाए हैं जिन्हें मैं अदालत में भुगत रहा हूं। मैं अगले 13 साल भी इसे लेकर अदालतों में लड़ सकता हूं। मैं ईडी से नहीं डरता। उन्होंने कहा कि आज बच्चा-बच्चा जान गया है कि आप लोग क्या हो।