मोहाली से छिना आईपीएल, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- फैसले पर पुनर्विचार करे बीसीसीआई

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बीसीसीआइ ने मोहाली स्टेडियम में आइपीएल मैच न कराने का फैसला किया है। इस पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आश्चर्य जताया और फैसले पर पुनिर्विचार करने को कहा है।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए बीसीसीआइ ने इस बार अपने आइपीएल वेन्यू में मोहाली के पीसीए स्टेडियम को शामिल नहीं किया है। बीसीसीआइ के इस फैसले पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आश्चर्य जताया है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआइ अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे। ऐसा कोई कारण नहीं है कि मोहाली आइपीएल की मेजबानी नहीं कर सकता है। हमारी सरकार कोरोना के खिलाफ सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करेगी।

बीसीसीआइ वेन्यू के मुताबिक इस सीजन में आइपीएल का आयोजन सिर्फ छह शहरों में होगा। यह शहर दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता और अहमदाबाद हैं। मुंबई को स्टैंडबाई के तौर रखा गया है। जबकि इससे पहले आइपीएल सीजन में सात से आठ मैच मोहाली के आइएस बिंद्रा स्टेडियम में आयोजित होते रहे हैं। इस मामले में पीसीए प्रवक्ता सुशील कपूर ने बताया कि किसी भी टीम के लिए घरेलू मैदान पर खेलना हमेशा फायदेमंद होता है। एक तो टीम को पिच की स्थिति और मौसम का अनुमान होता है। दूसरा घरेलू प्रशंसकों की भीड़ से खिलाड़ी भी उत्साहित होते हैं। आइपीएल में वही टीमें अच्छा प्रदर्शन करती हैं, जो घरेलू मैदान में बेहतर खेल दिखाती है। अगर आप अपने होम ग्राउंड में पांच या छह मैच जीत लेते हैं और कुछ मुकाबले बाहर भी जीत गए तो आप प्लेऑफ में पहुंच जाते हैं। गौरतलब है कि पीसीए में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन शानदार रहा है।

पंजाब किंग्स ने बीसीसीआइ से शिकायत कर जताई आपत्ति

सूत्रों की मानें तो फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने इस बाबत बीसीसीआइ से शिकायत कर जवाब मांगा है। लीग की शुरुआत 11 अप्रैल से हो सकती है। आइपीएल के नियमों के अनुसार प्रत्येक टीम सात मैच अपने होम ग्रांउड में खेलती है और सात मैच अन्य ग्राउंड में होते हैं। मगर इस बार पंजाब किंग्स को इस नियम का फायदा नहीं मिलेगा।

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन को होगा करोड़ों का नुकसान

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी व पूर्व कोषाध्यक्ष अजय त्यागी ने बताया कि आइपीएल के दौरान हम क्रिकेट स्टेडियम को किराये पर देते हैं। यह किराया औसतन 50 लाख के करीब होता है। प्रत्येक सीजन का नया कांट्रेक्ट होता है। इसके अलावा स्टेडियम में ऐसे मुकाबलों के मैच होने पर पूरे रीजन को फायदा होता है। गौरतलब है कि 25 हजार की क्षमता वाला स्टेडियम आइपीएल के दौरान पूरी तरह से भरा होता है।

कोरोना को लेकर पंजाब में लगी हैं पाबंदियां

पंजाब में एक स्थान पर सौ से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने और खुले में 200 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगाई गई है। पीसीए प्रवक्ता सुशील कपूर ने बताया कि अगर यह वेन्यू कोरोना महामारी को मद्देनजर रखकर बनाया गया है, तो वेन्यू में मुंबई को शामिल करना थोड़ा अटपटा सा लग रहा है, क्योंकि मुंबई में भी तो कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभी भविष्य में न जाने क्या होगा, कोरोना के मामले और बढ़े तो शायद यह सीजन भी पिछले सीजन की तरह बिना दर्शकों के ही हो। बावजूद लोग घर बैठ आइपीएल देखने का पूरा लुत्फ उठाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.