कृषि विधेयकों पर पंजाब सीएम अमरिंदर ने हरसिमरत कौर व सुखबीर बादल से पूछे 10 सवाल

पंजाब के सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कृषि विधेयकों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और उनके पति सुखबीर बादल पर निशाना साधा है। उन्‍होंने दोनों से 10 सवाल पूछे हैं।

चंडीगढ़। कृषि विधेयक को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल से हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने शिरोमणि अकाली दल पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बादल दंपती हरसिमरत कौर बादल और सुखबीर सिंह बादल से कृषि विधेयकों को लेकर 10 सवाल पूछे हैं। उन्‍होंने कहा कि किसानों के हित में बयानबाजी करके अकाली दल अपना चेहरा बचाने का प्रयास कर रहा है। विधेयक पास होने से पहले इसका समर्थन करते रहे अकाली नेताओं को किसानी वोट बैंक छिन जाने के डर से रुख बदलना पड़ा।

कहा- वोट बैंक खिसकता देख अकालियों ने बदला रुख, भाजपा से नाता तोड़े शिअद

शिरोमणि अकाली दल की ओर से राज्य सरकार पर विधेयक पास होने से पहले इसके समर्थन करने के आरोप लगाए जाने पर पर कैप्टन ने कहा कि पंजाब सरकार उस बात पर कैसे सहमत हो सकती है जिसे लेकर उच्च स्तरीय बैठकों में कभी चर्चा ही नहीं हुई। कैप्टन ने कहा कि केंद्र सरकार ने महामारी के दौर में बहुमत की धौंस पर लोकसभा में विधेयक पाय करवाए। अकालियों को ऐसे मुद्दों पर झूठ का सहारा लेने की बजाए भाजपा नेतृत्व वाली सरकार से नाता तोड़कर उनसे लडऩा चाहिए। अकालियों के किसानों के साथ चलने के दावे खोखले और झूठे हैं। वह अब भी केंद्र सरकार के साथ भी रिश्ता निभा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.