चंडीगढ़। Punjab Lockdown Curfew extended: पंजाब में कर्फ्यू/लॉकडाउन की अवधि 1 मई तक बढ़ा दी गई है। यह फैसला आज यहां हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। इससे पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोपहर में ही कर्फ्यू बढ़ाने के संकेत दे दिए थे। कैप्टन ने कहा कि 15 अप्रैल से राज्य में गेहूं की खरीद शुरू होगी। इस दौरान किसानों को छूट दी जाएगी। कैप्टन के इस बयान में स्पष्ट संकेत था कि कि राज्य में Corornavirus COVID-19 के मामलों को देखते हुए कर्फ्यू बढ़ेगा।
इस संबंध में आज सायं पंजाब कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें इस संबंध में फैसला लिया गया। इससे पूर्वस कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने पहले भी केंद्र से पहले कर्फ्यू का फैसला ले लिया था, इसलिए कल पीएम के साथ होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग से पहले ही हम आज इस पर फैसला ले लेंगे।
कैप्टन ने कहा कि राज्य में गेहूं की खरीद 31 मई तक कर ली जाएगी। मंडियों की संख्या 1800 से बढ़ाकर 3800 की गई है। राज्य में आए जमातियों के मामले पर उन्होंने कहा राज्य में 651 जमाती आए। इनमें से 15 का पता नहीं चला है। 636 की पहचान हो चुकी है। 27 जमाती कोरोना पाजिटिव निकले हैं।