पंजाब में म‍ंत्रियों को विभागों का वितरण, रंधावा को मिला गृह विभाग , मनप्रीत बादल को फिर से वित्त विभाग की जिम्मेवारी

Punjab Ministers Portfolios पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने राज्‍य के मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण कर‍ दिया है। उपमुख्‍यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को महत्‍वपूर्ण गृह विभाग दिया गाया है। राज्‍य कैबिनेट में सीएम सहित 18 मंत्री हैं।

चंडीगढ़। पंजाब की नई कैबिनेट के मंत्रियों को विभागों का वितरण कर दिया गया है। मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने मंगलवार को सभी मंत्रियों के विभाग घोषित किए। उपमुख्‍यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को गृह विभाग दिया गया है। दूसरे उपमुख्‍यमंत्री ओपी सोनी को स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग सोंपे गए हैं। राज्‍य कैबिनेट में सीएम और दो डिप्‍टी सीएम सहित 18 मंत्री हैं। मनप्रीत सिंह बादल को फिर वित्‍त विभाग सौंपा गया है।

पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी और दोनों उपमुख्‍यमंत्री ओपी सोनी व सुखजिंदर सिंह रंधावा।

मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने अपने पास कार्मिक, विजिलेंस, सामान्‍य प्रशासन सहित 14 विभाग रखे हैं।  इसके साथ ही उन्‍होंने उपमुख्‍यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को गृह विभाग, सहकारी व जेल विभाग सौंपे हैं।jagran

इसके अलावा दूसरे उपमुख्‍यमंत्री ओपी सोनी को स्‍वास्‍थ्‍य एवं  परिवार कल्‍याण, पूर्व सैनिक कल्‍याण व स्‍वतंत्रता सेनानी कल्‍याण विभाग सौंंपे हैं।

– ब्रह्म मोहिंद्रा को स्‍थानीय निकाय, संसदीय व जन शिकायत निवारण विभाग दिए गए हैं।

– मनप्रीत सिंह बादल को वित्‍त , कराधान , शासकीय सुधार, योजना और कार्यक्रम क्रियान्‍वयन विभाग सौंपे गए हैं।

– तृप्‍त राजिंदर सिंह बाजवा को ग्रामीण विकास और पंचायत, पशुपालन, मछली व डेयरी विकास विभाग दिए गए हैं।

-अरुणा चौधरी को राजस्‍वा, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग सौंपे गए हैं।

– सुखविंदर सिंह सरकारिया को जल संसाधन व आवास एवं शहरी विकास विभाग का प्रभार दिया गया है।

– राणा गुरतीज सिंह को तकनीकी शिक्षा व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के साथ रोजगार संवर्द्धन व ट्रेनिंग, बागवानी और रेत व जल संरक्षण विभाग के कार्यभार सौंपे गए हैं।

jagran

– रजिया सुल्‍ताना को जलापूर्ति व सीवरेज , सामाजिक सुरक्षा , महिला व बाल कल्‍याण , प्रिंटिंग और स्‍टेशनरी विभाग सौंपे गए हैं।

– विजय इंदर सिंगला को जनस्‍वास्‍थ्‍य और प्रशासनिक सुधार विभाग सौंपे गए हैं।

– भारत भूषण आशू- खाद्य एवं आपूर्ति, उपभोक्‍ता मामले विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।

– रणदीप सिंह नाभा को कृषि और किसान कल्‍याण व खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग सौंपे गए हैं।

– राजकुमार वेरका को सामाजिक न्‍याय, रोजगार, नई व अक्षय ऊर्जा और मेडिकल शिक्षा व शोध विभाग सौंपे गए हैं।

jagran

– संगत सिंह गिलजियां को वन एवं वन्य जीव और श्रम विभाग सौंपे गए हैं।

– परगट सिंह को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा,  खेल व युवा मामले और अप्रवासीय मामले विभाग का कार्यभार मिला है।

– अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को परिवहन विभाग का प्रभार दिया गया है।

– गुरकीरत सिंह कोटली काे उद्योग और वाणिज्‍य, सूचना एवं तकनीक और विज्ञान व तकनीकी विभाग सौंपा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.