चंडीगढ़. पंजाब के संगरूर से नवजात को बेचने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे पांच लोगों को मंगलवार को यूटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में तीन महिलाएं दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से दो दिन का नवजात भी बरामद हुआ है, जिसके बारे में वो जानकारी नहीं दे पा रहे थे। आरोपियों को जिला अदालत में पेश करके पुलिस इनकी रिमांड हासिल करने के बाद मानव तस्करी के बारे में पूछताछ करेगी।
पुलिस की पूछताछ का आरोपित संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान खरड़ के शिवजोत इंक्लेव निवासी अमरजीत, लुधियाना निवासी 35 वर्षीय मंदीप सिंह, संगरुर के धूरी निवासी महिला सर्वजीत कौर, पटियाला निवासी कुलदीप कौर और सेक्टर-45 निवासी भावना के तौर पर हुई है।
आरोपियों की पहचान खरड़ के शिवजोत एन्क्लेव निवासी अमरजीत, लुधियाना निवासी मनदीप सिंह, संगरूर स्थित धूरी निवासी सर्वजीत कौर, पटियाला निवासी कुलदीप कौर और चंडीगढ़ सेक्टर-45 की रहने वाली भावना के रूप में हुई है। यूटी पुलिस के अफसरों के मुताबिक सेक्टर-37 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि शहर में बच्चों की खरीद-फरोख्त का धंधा चल रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने ग्राहक बनकर बच्चे को चार लाख रुपए में खरीदने की डील की है। पंजाब के संगरूर से चले आरोपी पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल की ऑल्टो कार में बैठकर इस वक्त जीरकपुर नाके की ओर जा रहे हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जीरकपुर नाके पर पकड़कर पूछताछ की। इस दौरान उनकी ओर से कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिल पाने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि इन आरोपियों के साथ पंजाब के सेहत कर्मचारियों से जान-पहचान है। बच्चों के अपहरण से लेकर उन्हें बेचने तक में इन सबकी अपनी-अपनी जिम्मेदारी तय है।
आरोपितों के हेल्थ विभाग के कर्मचारियों से भी रिश्ते
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपितों के साथ पंजाब के हेल्थ विभाग के कर्मचारियों के भी ताल्लुक हैं। बच्चों की अगवा करने से लेकर उन्हें बेचने तक सभी की अपनी-अपनी अलग भूमिका तय है।
दड़वा में बच्चा चोरी कर बेचने पर जांच जारी
पीजीआइ के सामने अज्ञात शख्स को पांच वर्षीय बच्ची बेचने की मंशा से चोरी करने वाले दंपति को इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मानव अंग तस्करी की तरह घटना लगने पर पुलिस टीम सोमवार को दिनभर पीजीआइ के आसपास एरिया में आरोपितों को लेकर छापामारी कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित दंपति को एक दिन के रिमांड पर भी लिया है। पुलिस के अनुसार बीते रविवार दोपहर दड़वा स्थित घर के बाद खेलती पांच वर्षीय बच्ची को किरणा नामक महिला बहला-फुसलाकर साथ ले गई। जब वह बच्ची को लेकर जाने लगी कि पड़ोसी सुनील नामक युवक ने शक होने पर महिला का पीछा करने के साथ स्वजन को कॉल कर सूचना दे दी। महिला बच्ची को गली नंबर-एक के पास एक व्यक्ति के पास पहुंच एक्टिवा से भागने की कोशिश में थी। इस दौरान पीछा करके आए सुनील ने दूसरे लोगों की मदद से दोनों को दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपित महिला ने बताया कि उन्हें पीजीआइ के बाहर मिले एक अज्ञात शख्स ने बच्ची को एक लाख रूपये में खरीदने का सौदा किया था। आरोपित महिला किरणा का पति सज्जन था।