Punjab Budget 2020: सरकारी कर्मियाें को जोर का झटका, 58 साल हुई स‍ेवानिवृति आयु, भूमिहीन किसानों के कर्ज माफ

वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Singh Badal) आज बजट पेश करने जा रहे हैं. पंजाब सरकार का खजाना खाली होने के कारण वैसे तो बजट घाटे का ही होगा लेकिन फिर भी वित्त मंत्री कई लोकलुभावन घोषणाएं कर सकते हैं.

चंडीगढ़।  विधानसभा में वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल का बजट का पिटारा खुल गया है। मनप्रीत बादल ने बजट में बड़ा ऐलान किया है। उन्‍होंने राज्‍य में सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल से घटा कर 58 साल करने का ऐलान किया है। उन्‍होंने कहा कि इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पंजाब सरकार के इस कदम से कर्मच‍ारियों में रोष बढ़ने की संभावना है। वित्‍तमंत्री ने कर्मचारियों को इसके साथ ही राहत देने की भी घोषणा की। उन्‍होंने सरकारी कर्मियों को महंगाई भत्‍ते की बकाया किस्‍त 31 मार्च तक देने की घोषणा की। इसके साथ ही वित्‍तमंत्री ने भूमिहीन किसानों और खेतिहर मजदूरों के कर्ज भी माफ करने का ऐलान किया।

Punjab Budget 2020: झोली खाली फिर भी हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं, आज पेश होगा बजट
इस सरकार का यह तीसरा बजट है जिसे वहां के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Singh Badal) पेश करेंगे. कांग्रेस सरकार के इस बजट से सभी वर्ग के लोगों ने बड़ी उम्मीद लगा रखी है. सरकार का कहना है कि बजट में हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास होगा. पंजाब सरकार का खजाना खाली होने के कारण वैसे तो बजट घाटे का ही होगा लेकिन फिर भी वित्त मंत्री लोकलुभावन घोषणाएं कर सकते हैं.

इन मुद्दों पर है लोगों को उम्मीदें
वित्तमंत्री शिक्षा और सेहत के लिए शायद इस बजट में कुछ कदम उठा सकते हैं. वहीं ये संभावना जताई जा रही है कि पंजाब सरकार लोगों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली और एक निश्चित मात्रा में मुफ्त पानी का तोहफा दे सकती है. साथ ही विभिन्न जनकल्याण योजनाओं में सहायता राशि में इजाफा कर सकती है

सरकार का खजाना है खाली

पंजाब सरकार की चिंता का मुख्य कारण उसका खाली खजाना है. जिसके कारण वो पिछले बजट में किए गये वादों को भी पूरा नहीं कर सकी. 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार इस बार भी लोगों से वादे करने में पीछे नहीं हटने वाली.

ऐसा था पिछला बजट
पिछली बार वित्त मंत्री ने 18 फरवरी को विधान सभा में 1,58,493 रुपये का बजट पेश किया था. इस बजट में सरकार ने कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया था. जिसमें किसानों के कर्ज माफी के लिए 3,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया था. इस बार के बजट में सरकार टैक्स और किसान के लिए क्या करने जा रही है इसका थोड़ी देर में पता चल जाएगा. पिछले बजट की कई बड़ी घोषणाएं, अभी भी अधूरी हैं.

 

कर्मचारियों को लगा बड़ा धक्‍का, मनप्रीत बाेल- युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने को उठाया कदम

बजट में वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने किसानों के लिए भी कई घोषणाएं कीं।  मनप्रीत ने बजट ने कई लोकलुभावन घोषणाएं की हैं।  सरकारी प्राथमिक स्‍कूलों में मुफ्त परिवहन सुविधा देने का भी ऐलान किया गया है। इससे पहले मनप्रीत बादल के आवास के बाहर शिअद विधायकों ने घेरा डाला और इस कारण उनको विधानसभा पहुंचने में देरी हुई।

वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल का बड़ा ऐलान, डीए की बकाया किस्त 31 मार्च से मिलेगी

  • वित्‍तमंत्री ने कहा कि पंजाब के सीमावर्ती  इलाकों के विकास के लिए 200 करोड़ रुपये से होगा
  • वित्‍तमंत्री ने बताया कि पंजाब राज्‍य बिजली बोर्ड (पावरकॉम) ने पिछले साल 80 करोड़ का मुनाफा कमाया।
  • मनप्रीत सिंह बादल ने दावा किया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पावरकॉम (PSPCL) पहली बार मुनाफे में आया है।
  • वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि मोहाली में बन रहे मेडिकल कालेज के लिए 157 करोड़ और होशियारपुर मेडिकल कालेज के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है।
  • वित्‍तमंत्री ने कहा कि राज्‍य स्मार्ट सिटी के लिए 532 करोड़ रुपये का काम चल रहा है। स्‍माट्र सिटी योजना के लिए अगले वित्‍त वर्ष में 810 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • मनप्रीत सिंह बादल ने बताया कि लुधियाना और अमृतसर में एयर क्वालटी को सुधारने के लिए क्रमश: 104 और 76 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
  • बुड्डा नाला के ले लिए 650 करोड़ रुपये रखा गया।
  •  पटियाला में जगत गुरु नानक देव पंजाब स्टेट ओपन विश्वद्यालय और तरनतारन में श्री गुरु तेग बहादुर स्टेट ला विश्विद्यालय स्थापित किया जाएगा।
  • Punjab Budget 2020 में वित्‍तमंत्री ने भूमिहीन किसानों और खेत मजदूरों के लिए बडा़ ऐलान किया है। उन्‍होंने भूमिहीन किसानों और खेत मजदूरों का कर्ज माफ करने की घोषणा की।
  • पंजाब सरकार ने 12वीं तक के सभी छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने की घोषण की। अभी तक 8वीं क्लास तक ये सुविधा थी। छात्राओं को 12 तक मुफ्त शिक्षा दी जाती थी।
  • पंजाब पेंडू आवास योजना के लिए 500 करोड़ रखा गया।
  • बजट में जालंधर के गांव बल्ला की सड़कों और सुंदरीकरण के लिए पांच करोड़ रुपये रखा गया।
  • रक्षा सेवाओ में 29 फीसदी की बढ़ी।
  • हर जिले में वृद्धा आश्रम बनाने के लिए पांच करोड़ रखा गया है।
  • मनप्रीत ने बजट में घोषणा की, कि तीन मेगा औद्योगिक पार्क विकसित किए जाएंगे। कपड़ा उद्योग के लिए लुधियाना के मत्तेवाल में, बठिंडा में ग्रीन इंड्रस्टी के लिए, दवा उद्योग के लिए फतेहगढ़ साहिब के  वजीराबाद में 1000 एकड़ में परिसर बनाया जाएगा।
  • वित्‍तमंत्री ने बताया कि उद्योगों को बिजली सब्सिडी के लिए 2267 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उद्योग जगत में बिजली की खपत 16.92 फीसदी बढ़ी।
  • आशीर्वाद स्कीम के लिए बजट में 65 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  • शगुन स्कीम की सहायता रकम 21000 रुपये के में कोई बढ़ोतरी नहीं। इस स्‍कीम के लिए बजट में 165 करोड़ रुपये का बजट रखा गया।
  • वित्‍त मंत्री ने कहा कि पंजाब के वेतन व्यय 25449 करोड़ रुपये से बढ़ कर 27639 करोड़ और पेंशन 10213 से बढ़ कर 12267 करोड़ रुपये हो जाएगा।

Punjab Budget 2020 में विभिन्‍न क्षेत्रों के लिए राशियों का प्रावधान किए हैं। ये इस प्रकार हैं-

  1. कृषि-             12526 करोड़ रुपये।
  2. शिक्षा-           13092 करोड़ रुपये।
  3. स्‍वास्‍थ्‍य-       4675 करोड़ रुपये।
  4. सामाजिक न्याय- 901 करोड़ रुपये।
  5. ग्रामीण व शहरी के बुनियादी ढांचा – 3830 करोड़ रुपये।
  6. सड़क-                                         2276 करोड़ रुपये।
  7. जल आपूर्ति व स्वच्छता-                2029 करोड़ रुपये।

पंजाब विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल।

  • Punjab Budget 2020 में वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल ने घोषणा की, कि प्राथमिक स्कूलों में पंजाब सरकार  मुफ्त परिवहन देगी। इसके लिए बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
  • Punjab Budget 2020 पेश करते हुए वित्‍तमंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि पंजाब का कुल कर्ज 248236 करोड़ रुपये है।
  • 259 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में 10 किलोवाट के सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। इस बार मुलाजीमो की सैलरी का बजट 8.68 और पेंशन का 2.11 फीसदी बढ़ा।
  • स्कूलों में असुरक्षा के दायर में आए 4150 क्लास रूम को बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये रखे गए।। राज्य के 4325 स्कूलों के रखरखाव के लिए 75 करोड़ रुपये रखे गए।
  • बजट में जेलों में जैमर, बॉडी स्कैनर सीसीटीवी लगाने के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया।
  • स्कूली शिक्षा का बजट 12488 करोड़ रुपये का प्रावधान। यह 2016-17 के मुकाबले 23 फीसदी ज्यादा है।
  • राज्‍य के लोगों को मनप्रीत के बजट से इस बार मनभावन उम्‍मीदें हैं। पंजाब के वित्तमंत्री कांग्रेस सरकार का चौथा बजट पेश करेंगे। इस बजट में आम जनता का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा और पूरी संभावना है कि वित्‍तमंत्री का युवाओं और किसानों पर खास फोकस होगा। बजट पर दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की जीत का भी असर देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए भी है कि दिल्‍ली में जीत के बाद आप का लक्ष्‍य अब पंजाब विधानसभा चुनाव है।
  •  पंजाब का बजट पिछले बार से अधिक हुआ। इस बार बजट 154805 के करोड़ रुपये का है।
  • बजट में खेल के लिए 270 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
  •  पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए 132 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
  • होशियारपुर जेल में स्थापित होगा अस्पताल । 5 जेलों में नशा मुक्ति केंद्र  खोले जाएंगे।- 11:46 AM: वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि फूड खरीद से किसानों की आमदनी 44000 करोड़ रुपये बढ़ी। किसानों की आमदनी में 35 फीसदी की बढ़ोतरी
  • इस बार किसानों को 8275 करोड़ रुपये की फ्री बिजली दी जाएगी।
  • वित्‍तमंत्री ने किसान के कर्ज, गैर जमीन कृषि लेबर का कर्ज माफ करने ले लिए 520 करोड़ रुपये फंड रखा।
  • आवारा पशुओं की देखभाल के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
  • मंडी फीस 4 से घटा कर 1 फीसदी करने का प्रस्ताव।
  • कर्मचारियों को  DA की 6 फीसदी किश्त 31 मार्च से लागू हो जाएगा। मनप्रीत ने कहा, सरकार की वित्तीय हालत सुधरी है इसलिये ये फैसला लिया है।
  • Punjab Budget 2020 में बड़ा एलान: सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत की उम्र 60 से कम कर 58 साल का प्रस्ताव किया गया।
  • मनप्रीत बादल ने बजट पेश करना शुरू किया।
  • संसदीय कार्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव व विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया गया। मामला विशेषाधिकार कमेटी के देने का प्रस्ताव पेश।
  • विधायक कुलतार संधवा ने कहा लोक तंत्र की एक मर्यादा होती है। पंजाब सरकार का घेराव करें लेकिन एक मर्यादा होती है।

वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल को बजट पेश करने के लिए साढ़े दस बजे विधानसभा में पहुंचना था, लेकिन शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने उनका आवास घेर लिया। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह साढ़े दस बजे के करीब विधानसभा में पहुंच गए थे। मनप्रीत बादल के नहीं पहुंच पाने के कारण स्पीकर को कार्यवाही बीस मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। पुलिस द्वारा अकाली दल के विधायक व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया और अन्य विधायकों को हिरासत में लिए गया और इसके बाद मनप्रीत बादल अपने आवास से निकल पाए। मजीठिया के साथ मनप्रीत का आवास घेरने वालों में उन किसानों के परिजन भी शामिल थे जिन्‍होंने कर्ज के कारण आत्महत्या की थी।

  • शिरोमणि अकाली दल के विधायक मांग कर रहे हैं आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए व उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।
  • बजट के दिन वित्तमंत्री की कोठी घेर को उनको बजट पेश करने जाने से रोकने की यह संभवत: पहील घटना है।
  • वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के सदन में नहीं पहुंच पाने के 10.58 पर हाउस स्थगित कर दिया गया। इसी बीच 10.59 पर वित्त मंत्री सदन में पहुंच गए।
  • शिरोमणि अकाली दल के विधायकों को वित्‍तमंत्री के घर के बाहर से गिरफ्तार करने से पहले धक्कामुक्की हुई।
  • पुलिस ने मनप्रीत बादल की कोठी का घेराव कर रहे अकाली दलनके विधायक को गिरफ्तार कर लिया। वित्‍तमंत्री विधानसभा में पहुंचे। थोड़ी देर में पेश करेंगे बजट।
  • अकाली दल ने पंजाब के  वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को कोठी के घेरा। इस कारण वह अभी तक विधानसभा में नहीं पहुंच पाए हैं।11 बजे से बजट पेश होना है।
  •  संसदीय कार्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने कहा कि अकाली दल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जाए। स्‍पीकर ने कहा कि यह प्रस्‍ताव तो बनता है।
  •  पंजाब के वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल थोड़ी देर में विधानसभा में पहुंचेंगे। वह Punjab Budget 2020 का पिटारा खोलेंगे।
  •  पंजाब के वित्‍तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल थोड़ी देर में विधानसभा में पहुंचेंगे। वह Punjab Budget 2020 का पिटारा खोलेंगे।
  •  Punjab Budget 2020 आज मनप्रीत सिंह बादल पेश करेंगे। बजट के लोकलुभावन होने की उम्‍मीद की जा रही है।
  •  बजट में बिजली के मुद्दे पर भी सबकी खास निगाहें हैं। पंजाब में महंगी बिजली का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। ऐसे में वित्‍तमंत्री द्वारा इस बारे में कदम की उम्‍मीद उठाए जाने की उम्‍मीद है।
  •  Punjab Assembly Budget Session थोड़ी देर में शुरू होगा। सदन शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी के विधायकों का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.