पंजाब में सरकार के गले की फांस बने स्कालरशीप घपले की तीन आइएएस अफसरों का पैनल करेगा जांच

Punjab scholarship scam में जांच रिपाेर्ट की पड़ताल के लिए तीन आइएएस अफसरों का पैनल बनाया गया है। इस पैनल का गठन मुख्‍य सचिव विनी महाजन ने किया है।

चंडीगढ़। Punjab scholarship scam पर सियासत गरमाने के साथ ही इसकी जांच तेज हो गई है।  63.91 करोड़ रुपये के इस घोटाले को लेकर सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी(ACS) कृपाशंकर सरोज की जांच रिपोर्ट की भी पड़ताल की जा रही है। मुख्‍य सचिव विनी महाजन को दी गई जांच रिपोर्ट की पड़ताल तीन आइएएस अधिकारियों का पैनल करेगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा एसीएस की रिपोर्ट की जांच चीफ सेक्रेटरी को 29 अगस्त को सौंपी थी। इस रिपोर्ट में घोटाले के लिए विभाग के मंत्री साधू सिंह धर्मसोत को भी दोषी ठहराया गया है।

चीफ सेक्रेटरी ने जांच रिपोर्ट की पड़ताल करने के लिए प्रधान सचिव (वित्‍त) केएपी सिन्हा, प्रप्रिंसिपल सेक्रेटरी (प्लानिंग) जसपाल सिंह और सचिव (विजिलेंस) विवेक प्रताप सिंह की टीम बनाई है। यह टीम तीन दिन में अपनी रिपोर्ट मुख्‍य सचिव को देगी। अहम पहलू यह है कि तीनों ही अधिकारी कृपा शंकर सरोज से जूनियर हैं। सरोज 1989 बैच के आईएएस अधिकारी है। केएपी सिन्हा और जसपाल सिंह 1992 बैच  और विवेक प्रताप 1996 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। जांच कमेटी कृपा शंकर सरोज द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता की जांच करके अपनी रिपोर्ट चीफ सेक्रेटरी को सौंपेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.