Corona के खिलाफ तुरंत एक्शन के लिए RSS तैयार, स्वंयसेवकों को दिया जा रहा ऑनलाइन टारगेट
संघ प्रचारक सुबह ही अपने स्वंयसेवकों को रोजाना नए-नए ऑनलाइन टारगेट दे देते है। इन टारगेट के बीच पूरे प्रांत के जिलों में प्रतियोगिता होती हैं।
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया। आलम यह है कि तमाम तरह की हिदायतों के बावजूद लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। हालात बिगड़ने पर मौजूदा प्रशासन को और ज्यादा लोगों की आवश्यकता पड़ेगी। ऐसे समय में अफरातफरी न मचे, इसके लिए संघ ने अपने स्वयंसेवकों को अभी से तैयार करना शुरु कर दिया है।
ऑनलाइन शरीरिक खेल प्रतियोगिताएं करवाकर स्वंयसेवकों को रख रहे
मोहाली जिले के शारीरिक शिक्षण प्रमुख अरुण ने बताया कि बुधवार को मोहाली पंजाब प्रांत में सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहा। पूरे जिले में 1158 कार्यकर्ता (पारिवारिक सदस्यों को मिलाकर) ने 12777 सूर्य नमस्कार किए और नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह सब कार्यकर्ता की मेहनत और परिवार के साथ योजना बनाकर ही सिद्ध हो सका। इस तरह की रोचक शरीरिक प्रतियोगिताएं संघ के स्वयंसेवकों में रोज हो रही हैं।
जरूरत के समय इसी नेटवर्क से लड़ी जाएगी बड़ी लड़ाई
संघ सूत्रों का कहना है कि यह सब भविष्य की योजना का हिस्सा है। इस मुश्किल घड़ी में संघ अधिकारी कार्यकर्ताओं से नियमित सम्पर्क में रहेंगे और जब भी सामाजिक कार्य की जरूरत होगी, तो वह तत्पर रहेंगे