पंजाब में नीट परीक्षा के कारण रविवार को नहीं लगेगा कर्फ्यू, काेराेना से 24 घंटे में 65 की मौत

पंजाब में कोरोना के कारण रविवार को कर्फ्यू होता है लेकिन नीट परीक्षा के कारण इस रविवार को यह लागू नहीं होगा। दूसरी ओर राज्‍य में 24 घंटे मेंं कोरोना से 65 लोगों की मौत हो गई।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना के कारण रविवार को कर्फ्यू लागू रहता है, लेकिन इस रविवार को यह लागू नहीं होगा। ऐसा नीट परीक्षा (NEET Exam) के कारण किया गया है। दूसरी ओर राज्‍य में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में कोरोना से 65 लोगों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री  कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को ऐलान किया कि नीट की परीक्षा के मद्देनजर विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इस बार 13 सितंबर को राज्य में कोई कर्फ्यू नहीं लगेगा। उन्‍हाेंने कहा कि इसके बावजूद गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि रविवार को परीक्षा के दौरान रुकावट रहित आवाजाही को यकीनी बनाने के लिए छूट दी जाएगी।

दूसरी ओर, कोरोना का संक्रमण राज्य में तेजी से फैलने लगा। पिछले 24 घंटे के दौरान 2451 लोग काेरोना संक्रमित पाए गए। इनमें अमृतसर के सिविल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह और गुरदासपुर के तीन निजी अस्पतालों के 24 स्टाफ सदस्य भी शामिल हैं। इस दौरान राज्य में 65 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.