पंजाब में आज से नाइट कर्फ्यू, होटल, रेस्टोरेंट व मैरिज पैलेस रात 9.30 बजे होंगे बंद

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। राज्य में रात 10 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इसमें ढील का फैसला 15 दिसंबर के बाद लिया जाएगा।

चंडीगढ़। पंजाब में आज से एक बार फिर नाइट कर्फ्यू लग जाएगा। रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। राज्य सरकार ने यह कदम दिल्ली-एनसीआर में कोविड की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उठाया है। होटल, रेस्टोरेंट और मैरिज पैलेस रात 9.30 बजे तक ही खुले रह सकेंगे। कर्फ्यू में ढील देने या इसे बढ़ाने को लेकर अगला फैसला 15 दिसंबर को लिया जाएगा।

दिल्ली-एनसीआर में कोविड के मामले बढ़ने के अलावा पंजाब में नाइट कर्फ्यू लगाने के पीछे दूसरा सबसे बड़ा कारण शादी व अन्य समारोहों में बढ़ रही भीड़ है। पिछले करीब सात दिनों से पंजाब में कोविड मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। पहले कोविड मरीजों का आंकड़ा रोजाना औसत 300 से 400 तक रह गया था जो अब बढ़कर 700 से 800 के बीच पहुंच गया है।

बता दें, दीपावली के बाद से पंजाब में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज लुधियाना जिले में हैं। लुधियाना में पिछले नौ माह के दौरान 22734 संक्रमित मरीज सामने आए। दूसरे नंबर पर जालंधर है। जालंधर में अब तक 17880 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृहनगर पटियाला में भी कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ा है। पटियाला में कोरोना अब तक 14509 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। राज्य के छोटे शहरों में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो दिसंबर में कोरोना फिर पीक पर पहुंच सकता है। इसी खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार एहतिहाती कदम उठा रही है।

Punjab Curfew Alert! रात में बस यात्रा करने ना निकलें, कर्फ्यू में बंद रहेगी स्टेट और इंटरस्टेट रूटों पर सेवा

कोरोना के कारण एक दिसंबर से पंजाब सरकार ने रात दस बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू कर दिया है। इसका असर बसों के संचालन में भी पड़ेगा। लोग रात में बसों में सफर नहीं कर पाएंगे क्योंकि कर्फ्यू के दौरान स्टेट और इंटरस्टेट रूट पर बसें बंद रहेगी। यानी आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को बस यात्रा भी सोच-समझ कर करनी होगी।

डिप्टी डायरेक्टर परिवहन विभाग चंडीगढ़ की ओर से जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि कर्फ्यू लागू रहने के दौरान पंजाब के भीतर रात्रि बस सेवा बंद रखी जाएगी। कर्फ्यू लागू होने के बाद कोई भी बस रूट पर रवाना नहीं की जाएगी। पंजाब रोडवेज मुख्यालय की तरफ से इस संबंध में स्पष्ट कर दिया गया है और अब रात्रि बस सेवा के संचालन को लेकर किसी तरह का कोई असमंजस नहीं है।

पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव के लिए पहली दिसंबर से राज्य भर में रात्रि कर्फ्यू लगाया जा रहा है। सोमवार देर शाम तक कर्फ्यू के दौरान रात्रि बस सेवा चालू रखने को लेकर भारी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इस वजह से सरकारी और निजी बस ऑपरेटर कोई फैसला नहीं ले पा रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.