नवजोत सिद्धू पर कैप्टन अमरिंदर की टिप्पणी से बिफरे मोहम्मद मुस्तफा, कहा- मुझे मुंह खोलने के लिए मजबूर न करें

नवजोत सिंह सिद्धू पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की टिप्पणी के बाद पंजाब के पूर्व डीजीपी व सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा बिफर गए। कहा कि कैप्टन के खिलाफ उनके पास सुबूत हैं। वह उन्हें मुंह खोलने के लिए मजबूर न करें।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल बाजवा का दोस्त बताया था। सिद्धू को देश विरोधी कहने की कैप्टन की टिप्पणी पर सिद्धू के मुख्य रणनीतिक सलाहकार व पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने पलटवार किया है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कैप्टन अमरिंदर सिंह पर वार किया।

अपने पहले ट्वीट में  मुस्तफा ने कहा – कैप्टन सर, हम लंबे समय से पारिवारिक मित्र रहे हैं। मुझे मेरा मुंह खोलने के लिए मजबूर न करें। मुझे आपकी बड़े आराम के साथ सहज स्वभाव झूठ बोलने की सामर्थ्य के बारे में अच्छी तरह पता है। नवजोत सिंह सिद्धू पर आप कोई भी राजनीतिक हमला करो, कोई बात नहीं, लेकिन उनकी देशभक्ति और राष्ट्रवाद के बारे में बात न करो।

दूसरे ट्वीट में मोहम्मद मुस्तफा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाकिस्तानी महिला मित्र का जिक्र करते हुए आरोप लगाया है कि आप तो 14 साल से आइएसआइ की एजेंट के साथ हो। मुस्तफा ने महिला मित्र की तरफ से कैप्टन सरकार में दखलंदाजी का जिक्र भी किया। एक और ट्वीट में मुस्तफा ने कहा कि उनके पास उनके बारे में सुबूतों का अंबार है, लेकिन मैंने इसे राहुल गांधी के साथ शेयर नहीं किया, क्योंकि मैंने आपसे वादा किया था।

मुख्यमंत्री के लिए सुखजिंदर रंधावा; डिप्टी CM के लिए भारत भूषण और अरुणा का नाम फाइनल, थोड़ी देर में घोषणा

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के 24 घंटे बाद कांग्रेस ने आखिर पंजाब के नए CM का नाम तय कर लिया है। कुछ देर में इसका ऐलान होने वाला है। सूत्रों का कहना है कि पंजाब कांग्रेस में सुखजिंदर सिंह रंधावा (सुक्खी) के नाम पर सहमति बन गई है और हाईकमान को नाम भेज दिया गया है। खबर ये भी है कि रंधावा ने राज्यपाल से मिलने का समय मांग लिया है।

रंधावा माझा इलाके के बड़े नेता हैं। वे डेरा बाबा नानक सीट से मौजूदा विधायक हैं और कैप्टन की कैबिनेट में मंत्री थे। वे तीन बार के विधायक हैं, उन्होंने 2002, 2007 और 2017 में चुनाव जीता था।

सुखजिंदर सिंह रंधावा (बाएं), कैप्टन अमरिंदर सिंह (दाएं) के मंत्रिमंडल में सहकारिता और जेल मंत्री रह चुके हैं।
सुखजिंदर सिंह रंधावा (बाएं), कैप्टन अमरिंदर सिंह (दाएं) के मंत्रिमंडल में सहकारिता और जेल मंत्री रह चुके हैं।

पंजाब में नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के साथ ही दो डिप्टी CM बनाने का फैसला भी लिया गया है। बताया जा रहा है कि अरुणा चौधरी और भारत भूषण आशु के नाम डिप्टी CM के लिए तय किए गए हैं।

उधर राहुल गांधी के घर भी मीटिंग चल रही है, जिसमें अंबिका सोनी भी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि ये मीटिंग खत्म होने के बाद पंजाब के नए CM का ऐलान कर दिया जाएगा। दरअसल अंबिका सोनी का नाम भी CM पद की प्रमुख दावेदार के तौर पर सामने आया था, लेकिन उन्होंने खुद ही ऑफर ठुकरा दिया। साथ ही सलाह दी थी कि पंजाब में CM का चेहरा कोई सिख ही होना चाहिए, नहीं तो पंजाब में कांग्रेस बिखर सकती है।

विधायक भी बोले- पंजाब सिख स्टेट, CM भी सिख होना चाहिए
मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस के ऑब्जर्वर अजय माकन, हरीश चौधरी और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत नए सिरे से विधायकों का फीडबैक ले रहे थे। उनसे पूछा जा रहा था कि वे किसे मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं? इसी बीच कांग्रेस विधायक परमिंदर पिंकी ने कहा कि पंजाब सिख स्टेट है, इसलिए यहां किसी सिख चेहरे को ही CM बनाया जाना चाहिए। इस पूरे घटनाक्रम के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा के घर विधायक जुटने शुरू हो गए थे। अब कांग्रेस के कई बड़े नेता भी उनके घर पहुंचने लगे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.