चंडीगढ़ में Military Literature Festival शुरू, राजनाथ सिंह बोले – रक्षा क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से खुद को तैयार करें युवा

चंडीगढ़ में शुक्रवार को तीन दिवसीय मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का शुभारंभ देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल माध्यम से किया। रक्षामंत्री ने इस फेस्ट को देश के उन वीर योद्धाओं को समर्पित किया जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च योगदान दिया है।

चंडीगढ़। Chandigarh Military Literature Festival: सिटी ब्‍यूटीफुल चंडीगढ़ में मिलेटरी लिटरेचर फेस्टिवल (Military Literature Festival) का आगाज हुआ। इस बार यह वर्चुअल कान्‍फ्रेंस के जरिये हो रहा है। इसका शुभारंभ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया। उन्‍होंने कहा कि समय के साथ युद्ध के तौर-तरीके बदले हैं। इसलिए बदलती जरूरतों के हिसाब से हमें भी खुद को तैयार करना होगा। आज मोबाइल (Mobile) भी मिसाइल की तरह शक्तिशाली है। ऐसे में हमारे युवाओं (Youth) को भी तकनीकी (Technology) तौर पर मजूबत होना पड़ेगा, ताकि हम भविष्य के सूचना, साइबर और जैविक हमलों का जवाब देने में सक्षम हो सकें।

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) ने वर्चुअल सेरेमनी के माध्यम से मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल 2020 (Military Literature Festival 2020) का शुभारंभ किया। उन्होंने इस आयोजन को उन वीर रणबांकुरों को समर्पित किया, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया है।

यह मंच युवाओं को सेना के लिए प्रेरित करता है

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा जब देश भारत-पाकिस्तान (वर्ष 1971) युद्ध की स्वर्ण जयंती मना रहा है, उस समय ऐसे आयोजन का महत्व और बढ़ जाता है। खास तब जब यह आयोजन पंजाब में हो रहा हो। यह मंच युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित करता है। हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को तरजीह दे रहे हैं। ऐसे में युवा भविष्य की जरूरतों को समझें और सेना से जुड़ें।

पंजाब का इतिहास युद्ध परंपराओं से समृद्ध

पंजाब के गवर्नर वीपी सिंह बदनौर ने कहा कि पंजाब का इतिहास युद्ध परंपराओं से समृद्ध है। सैन्य युद्ध कौशल के लिहाज से यह क्षेत्र सर्वोच्च है। शौर्य प्रदर्शनों और बलिदानों की कहानियां लोगों को याद हैं। ऐसे में यह क्षेत्र पूरे देश को एक सकारात्मक दिशा प्रदान करता है। गौरतलब है कि साल 2017 में पंजाब सरकार और पश्चिमी कमांड ने मिलकर पहले मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया था। इस मिलिट्री फेस्टिवल का आयोजन के पीछे युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित करना प्रमुख मकसद था।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के वरिष्ठ सलाहकार रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल टीएस शेरगिल ने बताया कि इस फेस्टिवल का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण इसका वर्चुअल आयोजन किया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग फेस्ट से जुड़े सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.