मोहाली में श्रीलंका व भारत का फर्जी मैच करवा हुआ लाइव प्रसारण, मास्टरमाइंड गिरफ्तार, ऐसे चला पूरा खेल

एक व्यक्ति ने मोहाली में श्रीलंका और भारत की टीमों की फर्जी ड्रेस पहनाकर स्पोर्ट्स वेबसाइट पर मैच का प्रसारण करवाया और फिर सट्टेबाजी की। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। ...

मोहाली। फर्जी क्रिकेट मैच करवा कर सट्टेबाजी करने वाला रविंद्र डाडीवाल मोहाली सीआइए ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने मोहाली के पास एक गांव में स्थानीय खिलाड़ियों को श्रीलंका और भारत की टीमों की फर्जी ड्रेस पहनाकर स्पोर्ट्स वेबसाइट पर मैच का प्रसारण किया था। इसके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया में भी सट्टेबाजी में रविंद्र की प्रमुख भूमिका है। रविंद्र देश-विदेश में कई जगह सट्टेबाजी के लिए फर्जी टीमें बनाकर मैच करवा चुका है। मामले की जानकारी बीबीसीआइ को देे दी गई है।

सदर खरड़ थाना पुलिस ने मोहाली के स्वाड़ा गांव में स्थित स्टेकर क्रिकेट एकेडमी में करवाए गए फर्जी क्रिकेट टूर्नामेंट को श्रीलंका के बादुला शहर का युवा टी-20 मैच बताकर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के 8 लोगों के खिलाफ धारा 420, 120बी व गैंबलिंग एक्ट 1867 की धारा 13ए के तहत मामला दर्ज किया था। यह मामला परमिंदर सिंह निवासी झुंगिया रोड पिकाडली मार्केट सन्नी एन्क्लेव खरड़ की शिकायत पर पंकज व गोल्डी दोनों निवासी विक्टोरिया हाईट्स पीर मौछल्ला (जीरकपुर) व वरुण कुमार, सुवीन , राजू कालिया, जतिंदर कुमार बंटू, साहिल खुराना सभी निवासी खरड़ व जैली सरदार निवासी सिटी मलौट जिला श्री मुक्तसर साहिब के खिलाफ दर्ज किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.