किसान आंदोलन के कारण पंजाब में कई ट्रेनें रद, कुछ के रूट डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट

अंबाला मंडल द्वारा जारी सूची के अनुसार दर्जन भर ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। वहीं दूसरी ओर कुछेक ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन किया गया है। ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करने और रद करने का सिलसिला केवल पंजाब में ही सीमित है। पंजाब को छोड़ दिया जाए तो पूरे देश में ट्रेनों के संचालन में तेजी आई है।

चंडीगढ़। रेलवे ने एक बार फिर पंजाब में कई ट्रेनों को रद कर दिया है। रेलवे के मुताबिक ट्रेनों को किसान आंदोलन के कारण रद करना पड़ रहा है। साथ ही कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। बता दें, इससे पहले पंजाब में जब रेल ट्रैकों पर किसान बैठे तो उस समय भी ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप करनी पड़ी थी।हालांकि बाद में किसानों के ट्रैकों से उठने के बाद रेल यातायात फिर से शुरू हो गया था, लेकिन अब एक बार फिर रेलवे ने ट्रेनों को रद करने का कदम उठाया है, जबकि अब ट्रैक पूरी तरह से खाली हैं।

अंबाला मंडल द्वारा जारी सूची के अनुसार दर्जन भर ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। वहीं दूसरी ओर कुछेक ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन किया गया है। ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करने और रद करने का सिलसिला केवल पंजाब में ही सीमित है। पंजाब को छोड़ दिया जाए तो पूरे देश में ट्रेनों के संचालन में तेजी आई है।

अंबाला मंडल की ओर से रद की गई ट्रेनें

दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल जर्नी (05211) और अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल जर्नी (05212) को 24 जनवरी तक रद घोषित किया है। इसके अलावा सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल जर्नी (02379) और अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस स्पेशल जर्नी (02380) को भी 24 जनवरी तक रद किया गया है।

नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस (02715) चंडीगढ़ से शार्ट टर्मिनेटिड, अमृतसर-नादेड़ एक्सप्रेस (02716) चंडीगढ़ से शार्ट ओरिजिनेट और चंडीगढ़-अमृतसर रूट पर ट्रेन को 24 जनवरी तक रद किया है।कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस (08237) अंबाला रेलवे स्टेशन से शार्ट टर्मिनेटिड, अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस (08238) अंबाला रेलवे स्टेशन तक शार्ट ओरिजिनेट और अंबाला-अमृतसर रूट पर ट्रेन को 24 नवंबर तक रद किया गया है।

इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट

  • 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ब्यास-तरनतारन के रास्ते से अमृतसर रेलवे सटेशन पहुंचेगी।
  • 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते मुंबई जाएगी।
  • 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ब्यास-तरनतारन होते हुए अमृतसर के लिए डायवर्ट की गई है।
  • 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलेगी।
  • 04651/04649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल को ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलाने के लिए डायवर्ट किया। 04652/04674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल को अमृतसर-तरनतारन-ब्यास से होकर जयनगर जाएगी।
  • 04653 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल को भी ब्यास-तरनतारन के रास्ते पर डायवर्ट किया गया है।
  • 03006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन अमृतसर-तरनतारन-म्यास के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 02408 अमृतसर-न्यूजलपाइगुड़ी एक्सप्रेस स्पेशल को ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रूट पर डायवर्ट किया गया है।
  • 08310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पठानकोट कैंट-जालंधर कैंट के रास्ते चलेगी।
  • 02318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलेगी।
  • 02054 अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल अमृतसर-तरनतारन- ब्यास के रास्ते पर चलाई जाएगी।
  • 02053 हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ब्यास-तरनतारन से होते हुए अमृतसर आएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.