पंजाब कैबिनेट में कई अहम फैसलों पर लगी मोहर, 12वीं के लगभग 2.15 लाख बच्चों को मोबाइल फोन वितरण को मंजूरी

पंजाब कैबिनेट की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसलों पर मोहर लगी। कैबिनेट ने नर्स के पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। साथ ही बच्चों को मोबाइल फोन वितरण की भी मंजूरी दे दी है।

चंडीगढ़। पंजाब कैबिनेट की सोमवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसलों पर मोहर लगी। कोरोना महामारी के बीच सरकारी स्कूलों में निर्बाध ई-लर्निंग की सुविधा के लिए, पंजाब मंत्रिमंडल ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 12वीं के लगभग 2.15 लाख छात्रों को मोबाइल फोन के वितरण को मंजूरी दे दी है।

बता दें, राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए इस योजना के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। सरकारी स्कूलों में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 1,75,443 नियमित छात्रों (लड़कों और लड़कियों) को पिछले साल पहले ही मोबाइल फोन दिए जा चुके हैं। पिछले साल वितरित स्मार्ट फोन के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में काफी मदद मिली थी। पंजाब कैबिनेट ने कोरोना की आपातकालीन स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए राजिंदरा अस्पताल, पटियाला और गुरु नानक देव अस्पताल, अमृतसर में स्टाफ नर्सों के 473 पदों की भर्ती की अनुमति भी देे दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.