चंडीगढ़। पंजाब में लोग लॉकडाउन को लेकर आशंकित हैं। कई जिलों में बाजारों में इस आशंका से भीड़ उमड़ रही है और लोग जरूरत का सामान स्टोर कर रहे हैं। इस बीच, आज स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने तपा (बरनाला) में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लॉकडाउन के संकेत दिए, लेकिन इससे इतर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि लॉकडाउन किसी समस्या का हल नहीं है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन की अटकलों को खारिज कर दिया है। कैप्टन ने कहा कि अब कोविड के केसों में पंजाब सेवानिवृत्त डॉक्टरों, एमबीबीएस के स्टूडेंट्स की भी मदद लेगी। मुख्यमंत्री ने 6 जिले जो कि सबसे ज्यादा कोविड प्रभावित हैं उनकी समीक्षा की।