चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही राज्य सरकार बड़े कदम उठाने की तैयारी में है। लुधियाना, पटियाला और जालंधर जिलों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए सरकार को एक बार फिर लॉकडाउन का विकल्प अपनाने पर विचार कर रही है। इस बारे में फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में आज होने वाली उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में लिया जाएगा।
सूबे में कोरोना संक्रमण के बुधवार को एक ही दिन में सबसे ज्यादा 1788 नए केस आए, जबकि 39 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 11 मौतें लुधियाना में हुईं। पटियाला में 6, जालंधर में 4, अमृतसर, मोहाली में 3-3, कपूरथला में 2 लोगों की मौत हुई। सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 36,936 हो गया। मृतकों का भी आंकड़ा बढ़कर 958 हो गया है।
अगस्त में सूबे के कुल संक्रमित दोगुना से ज्यादा बढ़े हैं। 31 जुलाई को सूबे में कुल संक्रमित 16908 थे, जबकि महज 19 दिन में संख्या बढ़कर 36936 हो गई है। इसी दौरान मृतकों की मौत का आंकड़ा भी दोगुना रफ्तार से बढ़ा है। सरकार के मुताबिक 362 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 36 को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
लुधियाना, पटियाला और जालंधर में लगाया जा सकता है लॉकडाउन
सरकार यह फैसला लेने से पहले हर पहलू पर विचार कर रही है। सेहत सलाहकार डॉ. केके तलवाड़ के अनुसार राज्य इस समय ‘हैल्थ वार’ के दौर से गुजर रहा है। लुधियाना की स्थिति इस समय सबसे ज्यादा चिंता का विषय है। जिसकी समीक्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा, लुधियाना, पटियाला और जालंधर में बिगड़ रहे हालात
आंकड़ों पर गौर करें तो 12 से 19 अगस्त के तक लुधियाना में 2,377, जालंधर में 1,341 और पटियाला में 1,219 नए कोरोना पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 17 अगस्त को संकेत दे दिए थे कि हालात न सुधरने पर सख्त सुरक्षा उपाय को लेकर लॉकडाउन जैसा कदम भी उठाया जा सकता है। हालाकि उन्होंने यह भी कहा था कि अगर कुछ जिलों में लॉकडाउन लगाना पड़ा तो आर्थिकता की गति न रुके इसे लेकर उत्पादन यूनिटों पर रोक नहीं लगाई जाएगी।
गौरतलब है कि पंजाब पूरे देश में पहला ऐसा राज्य है जिसने कोरोना से रोकथाम के लिए सबसे पहले कर्फ्यू लगाने का कदम उठाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 24 मार्च से लॉकडाउन घोषणा की थी लेकिन पंजाब में 23 मार्च को दोपहर तीन बजे से ही कर्फ्यू लगा दिया गया था। अब संभावना जताई जा रही है कि पंजाब में लुधियाना व पटियाला की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन जैसे कड़े कदम उठा सकती है।
धरना व प्रदर्शन पर रोक फिर भी राजनीतिक पार्टियां हैं सरगर्म
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने जुलाई महीने में ही धरना, प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद राजनीतिक पार्टियां, किसान संगठन, कर्मचारी संगठन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। राजनीतिक पार्टियों द्वारा जुटाई जा रही भीड़ के कारण आम लोग भी प्रशासन के आदेशों या निर्देशों को लेकर गंभीर नहीं हैं। भले ही सरकार सख्ती बरतने के दावे कर रही हो लेकिन जमीनी स्तर पर धरने और प्रदर्शन रोकने के लिए सख्त कदम नहीं उठा पाई है।
कहां कितनी मौतें
लुधियाना में 12, जालंधर में 4, अमृतसर, मोहाली में 3-3, गुरदासपुर-2, मानसा, बरनाला, बठिंडा, फतेहगढ़ में 1-1 मौत हुई।
फिरोजपुर में 2 कोरोना संक्रमित आरोपी फरार
सिविल अस्पताल फिरोजपुर से बुधवार सुबह कोरोना संक्रमित गांव बारोके निवासी टिंकू (23) (चोरी का आरोपी), बचित्तर सिंह (38) निवासी तरनतारन फरार हो गए। बचित्तर प्रोटेक्शन वारंट पर गुरदासपुर से फिरोजपुर लाया गया था।
सिद्धू के पीए भी संक्रमित
अमृतसर में पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के पीए गौरव वासुदेव भी संक्रमित हुए हैं। जालंधर में आप से अकाली दल में गए नेता एचएस वालिया की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
कोविड टेस्ट, इलाज तय दाम पर हों
सभी सिविल सर्जन सुनिश्चित बनाएं कोविड टेस्ट व इलाज सूबा सरकार द्वारा तय दामों के अनुरूप ही हों। प्राइवेट अस्पताल भी मानवता की सेवा के आधार पर लोगों का इलाज करें।-बलबीर सिद्धू, स्वास्थ मंत्री