पंजाब के तीन बड़े शहरों में फिर लग सकता है लॉकडाउन, आज फैसला लेगी कैप्टन सरकार

पंजाब में कोराेना के मामले बढ़ने के साथ ही कैप्‍टन सरकार बड़े कदम उठाने की तैयारी में है। राज्‍य के तीन बड़े शहरों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है और सरकार इस बारे में आज फैसला करेगी।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही राज्‍य सरकार बड़े कदम उठाने की तैयारी में है। लुधियाना, पटियाला और जालंधर जिलों में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए सरकार को एक बार फिर लॉकडाउन का विकल्प अपनाने पर विचार कर रही है। इस बारे में फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में आज होने वाली उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में लिया जाएगा।

सूबे में कोरोना संक्रमण के बुधवार को एक ही दिन में सबसे ज्यादा 1788 नए केस आए, जबकि 39 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 11 मौतें लुधियाना में हुईं। पटियाला में 6, जालंधर में 4, अमृतसर, मोहाली में 3-3, कपूरथला में 2 लोगों की मौत हुई। सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 36,936 हो गया। मृतकों का भी आंकड़ा बढ़कर 958 हो गया है।

अगस्त में सूबे के कुल संक्रमित दोगुना से ज्यादा बढ़े हैं। 31 जुलाई को सूबे में कुल संक्रमित 16908 थे, जबकि महज 19 दिन में संख्या बढ़कर 36936 हो गई है। इसी दौरान मृतकों की मौत का आंकड़ा भी दोगुना रफ्तार से बढ़ा है। सरकार के मुताबिक 362 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 36 को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

लुधियाना, पटियाला और जालंधर में लगाया जा सकता है लॉकडाउन

सरकार यह फैसला लेने से पहले हर पहलू पर विचार कर रही है। सेहत सलाहकार डॉ. केके तलवाड़ के अनुसार राज्य इस समय ‘हैल्थ वार’ के दौर से गुजर रहा है। लुधियाना की स्थिति इस समय सबसे ज्यादा चिंता का विषय है। जिसकी समीक्षा की जाएगी।

मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा, लुधियाना, पटियाला और जालंधर में बिगड़ रहे हालात

Leave A Reply

Your email address will not be published.