पंचकूला की लैब का कारनामा : एक सप्ताह तक नहीं दी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी, 663 लोग मिले संक्रमित

पंचकूला की एक लैब ने मोहाली प्रशासन को 663 कोविड पॉजिटिव मामलों की जानकारी नहीं दी। एक सप्ताह पॉजिटिव मरीजों की पुरानी रिपोर्ट मोहाली प्रशासन को भेजता रहा। मोहाली के डीसी गिरिश दयालन ने पंचकूला के डीसी को पत्र लिख कर लैब के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को कहा है।

0 1,000,246

मोहाली । पंचकूला की एक लैब ने मोहाली प्रशासन को 663 कोविड पॉजिटिव मामलों की जानकारी नहीं दी। एक सप्ताह पॉजिटिव मरीजों की पुरानी रिपोर्ट मोहाली प्रशासन को भेजता रहा। 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक लैब में जिन मरीजों ने टेस्ट करवाया और जो पॉजिटिव हुए उनकी रिपोर्ट मंगलवार 27 अप्रैल को भेजी गई। इस बात से खफा मोहाली के डीसी गिरिश दयालन ने पंचकूला के डीसी को पत्र लिख कर लैब के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को कहा है। डीसी ने कहा कि लैब ने कोविड मामलों में न सिर्फ लापरवाही बरती बल्कि गैर जिम्मेदाराना व्यवहार भी दिखाया। पॉजिटिव मरीजों की रोजाना रिपोर्ट न मिलने के कारण संपर्क में आने वाले मरीजों की ट्रेसिंग नहीं हो सकी। हो सकता है कि इस दौरान कई लोग इन पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आ गए हो। इस लिए लैब पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

डीसी मोहाली गिरिश दयालन ने बताया कि मैंने पंचकूला डीसी को पत्र लिख नाराजगी जाहिर की है। ऑल अबाउट लैब एएएल रिसर्च एंड सेल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लैब की ओर से जो केस प्रशासन के साथ सांझे किए गए थे वे इस प्रकार है। 18 अप्रैल एक केस, 20 अप्रैल 101 केस, 21 अप्रैल 107 केस, 22 अप्रैल 123 केस, 23 अप्रैल 126 केस, 24 अप्रैल 135 केस, 25 अप्रैल 70 केस। डीसी ने कहा कि उम्मीद है कि जिन मरीजों की रिपोर्ट लैब की ओर से पॉजिटिव दी गई थी उन्होंने क्वारंटाइन नियमों का पालन किया होगा।

डीसी ने बताया कि सभी मरीजों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान वे जिन-जिन से मिले हैं उनसे भी संपर्क किया जा रहा है। डीसी ने मोहाली की लैब को भी कहा कि कोई भी कोविड पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसकी रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग को दिया जाए ताकि कोविड के फैलाव को रोका जा सके। ध्यान रहे कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर से नाइट कफ्र्यू शाम छह बजे से शुरू किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.