सूबे में काेराेना से शनिवार काे 57 की माैत और 2410 नए मिले। 1910 मरीज ठीक होकर भी लौटे। कुल संक्रमित अब 95,907 और मृतकों की संख्या 2794 हो गई है। 71,513 कोरोना को मात दे चुके हैं। 21600 का इलाज चल रहा है। इनमें 509 मरीज ऑक्सीजन और 71 वेंटिलेटर पर हैं।
शनिवार काे 8 नए मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए। वहीं, जालंधर से 12 मरीज आईसीयू और 8 मरीज वेंटिलेटर पर रखे गए। सूबे के 4 बड़े शहरों जालंधर, लुधियाना, पटियाला व अमृतसर में अभी तक 45,425 संक्रमित व 1546 की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों में 8,191 मरीज इन चार जिलों से ही हैं। शनिवार को इन जिलों में 1011 मरीज और 34 मौतें हुईं।
कहां-कितनी माैतें: लुधियाना 12, जालंधर 7, पटियाला 4, अमृतसर 11, माेहाली 2, बठिंडा 3, गुरदासपुर 1, हाेशियारपुर 4, कपूरथला 1, पठानकाेट 3, फरीदकोट 2, फतेहगढ़ 2, बरनाला 1, रोपड़ 2, नवांशहर 1, फिरोजपुर 1
Unlock 4 : पंजाब में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, कोचिंग सेंटर भी अभी रहेंगे बंद
पंजाब में फिलहाल स्कूल और कॉलेज खुलने की संभावना नहीं है। राज्य में कई दिनों से 21 सितंबर से स्कूल और कॉलेज खोले जाने की चर्चाएं चल रही थीं , लेकिन पंजाब सरकार ने इस पर विराम लगा दिया है। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य में स्कूल, कालेज और कोचिंग सेंटर अभी नहीं खुलेंगे। वैसे अभी स्कूलों में 50 फीसद टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को बुलाया जा सकता है।
पीएचडी, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करवाने वाले संस्थान और ओपन एयर थियेटर खोलने को दी मंजूरी
सरकार ने कहा है कि इस दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं या टेली काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सकती है। लेकिन, कंटेनमेंट क्षेत्र में आने वाले ऐसे शिक्षण संस्थानों यह सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जा सकेगी। गृह विभाग के विशेष मुख्य सचिव सतीश चंद्रा ने इस संबध में आदेश जारी किया है।
इसमें कहा गया है कि अनलॉक: 4.0 के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार 21 सितंबर से पंजाब में केवल पीएचडी स्कालर्स या तकनीकी व पेशेवर कार्यक्रम चलाने वाले पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा संस्थान ही खोले जा सकेंगे, क्योंकि यहां प्रयोगशाला के कार्यों को लेकर जोर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 29 अगस्त और 9 सितंबर को जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में शेष सभी प्रकार की पाबंदियां जारी रहेंगी।
पूर्व कांग्रेसी विधायक सेखड़ी ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगाकर मंत्री तृप्त राजिन्द्र बाजवा के खिलाफ एसएसपी को दी शिकायत
कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्द्र सिंह बाजवा और पूर्व कांग्रेसी विधायक अश्वनी सेखड़ी की गुटबाजी एक बार फिर से सामने आई है। शुक्रवार देर शाम को बटाला में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्द्र सिंह बाजवा के खिलाफ कोरोना नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी ने एसएसपी बटाला को दी है।
पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी ने कहा कि अगर मंत्री ही सीएम के आदेशों को दरकिनार करेंगे तो लोगों में इसका क्या संदेश जाएगा। सेखड़ी ने कहा कि वैसे ही जिले में आए दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में मंत्री तृप्त राजिन्द्र सिंह बाजवा की और से बटाला के विभिन्न इलाकों का दौरा कर लोगों की भीड़ एकत्रित करने से खतरा बढ़ेगा।
सेखड़ी ने कहा कि अगर एसएसपी बटाला ने कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्द्र सिंह बाजवा पर कोरोना नियमों को तोड़ने का मामला दर्ज न किया तो मंगलवार को कांग्रेसी नेताओं को साथ लेकर एसएसपी बटाला से मिलकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्द्र सिंह बाजवा ने कहा कि अगर पूर्व विधायक सेखड़ी ने उनके खिलाफ कोई शिकायत दी है तो उन्होंने अपना काम किया है।
अब शिकायत प्रशासन के पास पहुंच चुकी है, अब प्रशासन अपना काम करेगा। मामले में एसएसपी बटाला रछपाल सिंह से संपर्क किया गया तो वह मीटिंग में बिजी थे। उनके रीडर ने फोन पर बताया कि एसएसपी ने पूर्व विधायक सेखड़ी की तरफ से दी गई शिकायत डीएसपी सिटी को मार्क कर दी है।
वहीं डीएसपी सिटी परविंदर कौर से संपर्क किया गया तो मीटिंग में व्यस्त होने के कारण उनसे बात नहीं हो पाई। डीएसपी सिटी रीडर राकेश शर्मा ने बताया कि फिलहाल ऐसी कोई शिकायत अभी तक उनके पास नहीं आई है।