Ganesh Chaturthi 2020: जानें कब है गणपति की स्थापना का शुभ मुहूर्त व इसका महत्व

Ganesh Chaturthi 2020 गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को है। भक्त गणपति की स्थापना रिद्धि-सिद्धि के लिए करते हैं और दस दिन तक पूजन कर इसे विसर्जित करते हैं।

0 990,100

चंडीगढ़ । गणेश चतुर्थी शनिवार यानी 22 अगस्त को है। इस दिन दोपहर 2 से 4 बजे तक भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित की जा सकती है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के तौर पर मनाया जाता है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसके साथ यह भी माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश ने सतयुग में ग्रंथ लिखना शुरू किया था, जिसके कारण चतुर्थी का विशेष महत्व है।

मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए नहीं हाेगी गणपति की स्थापना

गणेश चतुर्थी पर भगवान गणपति की प्रतिमा की स्थापना घर में करने के बजाय मंदिरों में भी की जाती थी, इसके अलावा शहर की मार्केटों में भी इसकी स्थापना धूमधाम से की जाती थी, जिसमें सैकड़ों लोग इकट्ठे होते थे और पूजा-पाठ के साथ गीत-संगीत होता था, लेकिन इस बार कोरोना के चलते मंदिरों और मार्केट कमेटी ने ऐसा करने से इन्कार कर दिया है। मंदिर में होने वाली गणपति की स्थापना के दर्शन भक्त नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा विसर्जन के समय भी किसी तरह की भीड़ इकट्ठी नहीं होने दी जाएगी। विसर्जन पांच लोगों के समूह द्वारा किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.