बिना फीस जमा करवाए परीक्षा दे सकेंगे फाइनल ईयर के विद्यार्थी, पीयू ने नोटिफिकेशन किया जारी

पीयू ने स्टूडेंट्स को साफ कर दिया कि जब तक वह पीयू का पूरा भुगतान नहीं कर देते है तब तक उनका रिजल्ट और मार्क शीट उन्हें नहीं दी जाएगी।

चंडीगढ़। बीते मंगलवार को पंजाब यूनिवर्सिटी अथॉरिटी ने सभी कॉलेजों से फीस जमा न कराने वाले स्टूडेंट्स की सूची मांगी थी। इसमें पीयू ने साफ कहा था कि जिन स्टूडेंट्स ने फीस जमा नहीं की थी और जिनकी बकाया राशि पड़ी है, उन्हें रोल नंबर जारी नहीं किए जाएंगे। इस फैसले के बाद वीरवार को डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन ने एक और नोटिफिकेशन जारी करके नए निर्देश दिए हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब वो स्टूडेंट्स भी फाइनल ईयर का एग्जाम दे सकेंगे, जिन्होंने फीस जमा नहीं कराई है। इस फैसले से उन स्टूडेंट्स को राहत की सांस मिली है जिन्होंने अभी तक जमा नहीं करवाई।

पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में जमा हो रही फीस

पीयू पहली बार एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में कर रही है। हालांकि कोविड-19 के बाद कैंपस में ऑफलाइन मोड में भी फीस जमा हो रही है। लेकिन दूर-दराज के स्टूडेंट्स के लिए कैंपस आना नामुमकिन है। वैसे भी पीयू अथॉरिटी ने स्टूडेंट्स के कैंपस आने पर रोक लगाई हुई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.