चंडीगढ़। पंजाब आने वाले हर व्यक्ति का अब कोरोना टेस्ट किया जाएगा। बाहर से आनेवाले सभी लाेगों अब सरकारी क्वारंटाइन में रहना होगा। गृह विभाग ने यह फैसला श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालुओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लिया है। हालांकि, इस फैसले में देर हो गई है। कई श्रद्धालु घर पहुंच चुके हैं। इनमें से आठ पॉजिटिव पाए गए हैं।
हजूर साहिब से वापस आए आठ श्रद्धालुओं के पॉजिटिव आने पर उठाया कदम
पंजाब सरकार करीब सात हजार लोगों को वापस लाने के लिए प्रयासरत है। 3500 के करीब श्रद्धालु श्री हजूर साहिब में फंसे हुए थे, जबकि लॉकडाउन के कारण राजस्थान में 2800 मजदूर फंसे हुए थे। वहीं, राजस्थान के कोटा से बठिंडा के 153 छात्र आए हैं। उन्हें भी सरकारी तौर पर क्वारंटाइनन किया गया है। महाराष्ट्र में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से मामला उठाया था। रा’य सरकार ने 80 बसें भी भेजी थीं। वहीं, शिअद ने भी अपने स्तर पर कुछ बसें रवाना की थीं।
नांदेड़ साहिब से लौटे 251 श्रद्धालुओं को घर भेजा
महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित तख्त श्री हजूर शहर में फंसे श्रद्धालुओं में 251 रविवार व सोमवार की रात को 17 वाहनों से बङ्क्षठडा के रास्ते से पंजाब में दाखिल हुए। इनमें ज्यादातर अमृतसर साहिब से हैं। सभी श्रद्धालुओं का पंजाब के हरियाणा के साथ लगते डूमवाली बॉर्डर पर चेक करने के बाद अपने-अपने घरों के लिए रवाना किया गया।
हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु
जिला- श्रद्धालु- कहां रखे
रूपनगर- 6- होम क्वारंटाइन
होशियारपुर- 42- होम क्वारंटाइन
कपूरथला- 25- सिविल अस्पताल, गुरुद्वारा साहिब
नवांशहर- 2- होम क्वारंटाइन
बठिंडा- 21- मेरिटोरियस स्कूल
फरीदकोट- 20- सरकारी स्कूल
फाजिल्का- 9- सरकारी स्कूल
फिरोजपुर- 50- होम क्वारंटाइन
तरनतारन- 74- खडूर साहिब
संगरूर- 14- होम क्वारंटाइन
मोगा- 3- बाघापुराना
————-
दिल्ली के मजनू का टीला में फंसे 250 श्रद्धालुओं को घर भेजने को कहा
पंजाब सरकार ने दिल्ली के गुरुद्वारा मजनू का टीला में फंसे 250 श्रद्धालुओं की घर वापसी के लिए दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी होम सतीश चंद्रा ने डीसी सेंट्रल नई दिल्ली निधि श्रीवास्तव को इन सभी श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए इजाजत देने को कहा है। अभी तक कोटा से 152 विद्यार्थियों को विशेष बसों से पंजाब लाया जा चुका है। पंजाब से संबंधित 2800 श्रमिकों को भी जैसलमेर से 60 बसों के जरिए वापस लाया जा रहा है। ये सुबह बठिंडा पहुंचेंगे।
ड्राइवर के परिवार को दस लाख
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नांदेड़ से श्रद्धालुओं को वापस लाने गए बस ड्राइवर मनजीत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने उनके परिवार के लिए दस लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।