पंजाब में कर्फ्यू की अवधि 15 अप्रैल तक बढ़ाई गई, सभी परीक्षाएं भी स्‍थगित, पटियाला में दाखिल लुधियाना की अधेड़ महिला ने तोड़ा दम, राज्य में यह तीसरी मौत; मोहाली के बुजुर्ग को संक्रमण की पुष्टि के साथ कुल संक्रमित 39 हुए

मौत का पहला मामला 18 मार्च को नवांशहर के बुजुर्ग रागी का, रविवार रात अमृतसर में दाखिल होशियारपुर के व्यक्ति ने तोड़ा दम बीते दिनों विदेश से आए 90000 एनआरआईज में से 55669 का पता लगा लिए जाने का दावा किया है और 34331 की तलाश

जालंधर/चंडीगढ़. पंजाब की कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार ने राज्‍य में काेरोना से पैदा हालात को देखते हुए कर्फ्यू की अवधि 15 दिन बढ़ा दी है। अब पंजाब मेें 15 अप्रैल तक कर्फ्यू जारी रहेगा। राज्‍य कैबिनेट ने यह फैसला सोमवार शाम लिया। इसके साथ ही राज्‍य में परीक्षाएं भी अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री ने छह मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की मीटिंग की। इसी बैठक में फैसला किया गया कि राज्‍य में कर्फ्यू की अवधि में 15 दिनों की वृद्धि की जाए। फैसला किया गया कि राज्‍य में 1 से 15 अप्रैल तक कर्फ्यू जारी रहेगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन करने की घोषणा की थी।

यह लॉक डाउन 14 अप्रैल तक रहेगा। पंजाब सरकार इससे पहले 23 मार्च से 31 मार्च तक पूरे राज्‍य में कर्फ्यू लागू किया था। बता दें कि पंजाब में अब तक कोरोना वायरस के 38 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसमें से दो मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा चंडीगढ़ में आठ मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

दूसरी ओर, कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाओं को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। पहले यह परीक्षाएं 1 अप्रैल से होनी थी। शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने  बताया कि शिक्षा विभाग ने अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को भी 15 अप्रैल तक रोक दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के अधीन  बॉर्डर कैडर की हिंदी, पंजाबी, गणित, सामाजिक अध्ययन, अंग्रेज़ी और विज्ञान विषय के अध्यापकों के पद भरे जाने थे।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं जो पहली अप्रैल से होनी थीं, को अगले आदेश तक मुलतवी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा पहले 31 मार्च तक परीक्षाओं को मुलतवी किया गया था परन्तु आठवीं कक्षा के कुछ प्रैक्टिकल और बारहवीं कक्षा की थ्यूरी की परीक्षाएं पहली अप्रैल से होनी थीं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की बीमारी के मद्देनजऱ देश भर में हुए लॉकडाउन के कारण यह परीक्षाएं मुलतवी की गई हैं।

उन्‍होंने बताया कि 8वीं और बारहवीं कक्षा के अलावा,  3 अप्रैल से शुरू होनेवाली 10वीं कक्षा की कुछ थ्यूरी की परीक्षाओं को भी तुरंत प्रभाव से मुलतवी कर दिया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हालात आम की तरह होने के तुरंत बाद इन इम्तिहानों के लिए संशोधित डेटशीट जारी कर दी जाएगी। इसी प्रकार शिक्षा विभाग ने अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पर 15 अप्रैल, 2020 तक रोक लगा दी गई है।

पंजाब में कोरोना वायरस के आतंक का क्रम रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। बीते 24 घंटे में एक मौत और एक अन्य व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद अब तक राज्य में कुल दो लोगों की इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के चलते हो गई है, वहीं 39 लोग और भी पॉजिटिव हैं और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। हालांकि इस स्थिति से निपटने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से पिछले 7 दिन से कर्फ्यू लगाया गया है। देशव्यापी लॉकडाउन का भी सोमवार को छठा दिन बीत गया। दूसरी ओर पंजाब सरकार ने बीते दिनों विदेश से आए 90000 एनआरआईज में से 55669 का पता लगा लिए जाने का दावा किया है और 34331 की तलाश है।

कहां कैसी है स्थिति…

  • पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा नवांशहर जिले में है। यहां के गांव पठलावा के 70 वर्षीय बुजुर्ग की बीती 18 मार्च को मौत हो चुकी है, वहीं उसके संपर्क में आने के चलते होशियारपुर जिले के गांव मोरांवाली के भी एक व्यक्ति की संक्रमण के चलते ही जान चली गई।
  • पठलावा के मृतक रागी के संपर्क में आने की वजह से उसके अपने जिले नवांशहर के अलावा जालंधर और होशियारपुर में 25 लोग भी संक्रमितों की सूची में हैं।
  • पिछले दो दिन से प्रदेश में जहां कोरोना के संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया था, वहीं मोहाली में आज एक और व्यक्ति को संक्रमण की पुष्टि के साथ यह जिला संक्रमित लोगों की संख्या 7 के साथ दूसरे नंबर है। होशियारपुर में 6, जालंधर में 5, अमृतसर और लुधियाना में भी एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
  • इसी बीच सोमवार शाम को मोहाली के एक व्यक्ति की मौत की भी अफवाह उड़ी,मगर उसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही। चंडीगढ़ मेंपीजीआईएमईआर में भर्ती यह शख्स जीवित बताया जा रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.