पंजाब में कोरोना वायरस का हमला लेने लगा खतरनाक रूप, एक दिन में 44 लोगाें की मौत

CoronaVirus पंजाब में कोरोना वायरस ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है और राज्‍य में कोराेना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में तेजी आ गई है। काेरोना वायरस से लोगों की मौत का आंकड़ा भी काफी बढ़ गया है।

चंडीगढ़। CoronaVirus: पंजाब में कोरोना वायरस लगातार खतरनाक रूप लेता जा रहा है। राज्‍य में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इससे मारे जाने वाले लोगों की संख्‍या भी बढ़ रही है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (CoronaVirus) से संक्रमित 2669 मरीजों की पुष्टि हुई। इस दौरान 44 लोगों की कोराना वायरस ने जान ले ली।

पंजाब में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से मौत और नए मामले सामने आने के आंकड़ों ने इस साल की सबसे बड़ी छलांग लगाई है। एक दिन में हुए 37131 टेस्ट में से 2669 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई, यानी रविवार को संक्रमण दर 7.1 फीसद रही। 1331 लोगों ने कोरोना को मात भी दी।

37131 टेस्ट में 2669 नए केस, 1331 ने दी कोरोना को मात

24 घंटे के दौरान होशियारपुर में सर्वाधिक 10 लोगों की मौत हुई। इस दौरान लुधियाना में आठ, गुरदासपुर में सात, जालंधर में छह, अमृतसर में पांच, तरनतारन में दो और फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, पटियाला, मोहाली व संगरूर में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 6324 हो गई है।

तीन जिलों में 300 और दो जिलों में 200 से ज्यादा की रिपोर्ट पाजिटिव

पिछले 24 घंटे के दौरान एक बार फिर जालंधर में सबसे ज्यादा 393 नए संक्रमित सामने आए। लुधियाना में 330, मोहाली में 327, होशियारपुर में 259, पटियाला में 244, रूपनगर में 188, अमृतसर में 184, कपूरथला में 157, गुरदासपुर में 136 और नवांशहर में 104 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई।

पांच अन्य जिलों में 100 से ज्यादा मरीज आए सामने

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18257 हो गई है। इनमें से आठ जिलों में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या एक हजार से ज्यादा है। जालंधर में 2752, मोहाली में 2301, लुधियाना में 1966, पटियाला में 1940, होशियारपुर में 1765, अमृतसर में 1571, एसबीएस नगर में 1048 और कपूरथला में 1045 मरीज है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.