पंजाब में काेरोना का कहर, 24 घंटे में 31 की मौत, 1232 नए लोग आए चपेट में

पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कहर टूटा है। राज्‍य में कोराेना से 31 मरीजों की मौत हुई। इस दाैरान 1232 नए मरीजों की पुष्टि हुई।...

चंडीगढ़ । पंजाब में कोरोना कहर बरपा रहा है। राज्य में कोरोना के मरीजों के साथ-साथ मरने वालों का आंकड़ा अब तेजी से बढऩे लगा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 1232 लोग काेराेना से संक्रमित हुए। इस दौरान 31 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।

एक ही दिन में मरने वालों और संक्रमितों की संख्या अब तक की सबसे अधिक

राज्य में सबसे ज्यादा बुरा हाल लुधियाना, पटियाला और जालंधर का है। लुधियाना में 280, पटियाला में 248 और जालंधर में 166 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इन तीनों शहरों में मरने वालों का आंकड़ा भी 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा रहा है। लुधियाना में 11, पटियाला में छह और जालंधर में तीन लोगों की मौत दर्ज हुई है। यहां कोरोना का अधिक प्रकोप को देखते हुए ही पिछले दिनों राज्य सरकार ने रात नौ से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है।

लुधियाना में 280 पॉजिटिव व11 ने तोड़ा दम, पटियाला में भी 248 संक्रमित और छह लोगों की हुई मौत

24 घंटे में संगरूर में तीन, मोगा, मोहाली और होशियारपुर में दो-दो लोगों की भी मौत हुई है। अमृतसर और नवांशहर में भी एक-एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है। संगरूर में जिन तीन लोगों की मौत हुई है। उनमें एक महिला 37 और एक पुरुष 32 साल का है। मोहाली में 76 और बठिंडा में 64 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।

एक हफ्ते से राज्य में बढ़ा मरीजों और मरने वालों का आंकड़ा

अगर एक हफ्ते का आंकड़ा देखें तो मात्र 4 अगस्त को 492 मरीज ही एक दिन में संक्रमित पाए गए थे और इस दिन 15 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई। 5 अगस्त से कोरोना संक्रमितों में अचानक उछाल आया है। 5 अगस्त को 1023 संक्रमित और 25 लोगों की मौत हुई। 6 अगस्त को 994 लोग पॉजिटिव और 20 लोग कोरोना के कारण मारे गए। 7, 8 और 9 अगस्त को क्रमश: 1024, 1004 और 871 लोग संक्रमित पाए गए थे। इसी तरह इन दिनों क्रमश: 22, 21 और 23 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई।

पंजाब कोरोना मीटर…

कुल केस/24 घंटे में- 24,651/1232

कुल सक्रिय केस/24 घंटे में- 83,03/785

कुल स्वस्थ हुए/24 घंटे में- 15735/416

कुल मृत्यु/24 घंटे में- 613/31

कुल टेस्ट/24 घंटे में- 6,81,321/8,560

Leave A Reply

Your email address will not be published.