Punjab /सीएम कैप्टन अमरिंदर ने दिए वीकेंड लॉकडाउन के संकेत, पंजाब में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

Weekend lockdown पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में वीकेंड लॉकडाउन के संकेत दिए हैं। कहा कि शनिवार के दिन लोगों की आवाजाही अधिक होती है। बता दें राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

चंडीगढ़। Weekend lockdown: पंजाब में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सरकार चिंतित है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना के मामलों पर नजर रखे हुए हैं। इस बीच सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में वीकेंड लॉकडाउन के विकल्प पर गौर करने के संकेत दिए हैं। कैप्टन ने कहा कि शनिवार के दिन लोग एक दूसरे के ज्यादा संपर्क में आते हैं। अगर लोग एक दूसरे के संपर्क में कम आएं, वैक्सीन लगवाएं और मास्क पहन लें तो कोरोना से लड़ा जा सकता है।

उन्होंने लोगों को टीका लगाने की सलाह देते हुए स्पष्ट संकेत दिए कि उनके पास वीकएंड लाकडाउन का विकल्प खुला है। उन्हें कड़े कदम उठाना अच्छा नहीं लगता लेकिन लोगों की जान बचाने के लिए यह जरूरी है। बता दें, पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले और मौतें चिंता का विषय बने हुए हैैं। गत दिवस पंजाब में 60 लोगों की मौत हो गई तो इस साल एक ही दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 3187 नए मामले सामने आए।

गत दिवस जालंधर में सबसे ज्यादा 416, मोहाली में 409, लुधियाना में 376, अमृतसर में 332, पटियाला से 268, होशियारपुर 258, रोपड़ में 186, बठिंडा में 165, गुरदासपुर में 127 और कपूरथला में 100 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 24644 हो गई है। इनमें से 334 मरीजों को आक्सीजन और 33 गंभीर मरीजों को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

मुख्य सचिव विनी महाजन ने लगवाया टीका

वहीं, कोविड रोकथाम वैक्सीन संबंधी झिझक और भ्रम दूर करने और लोगों को खुद टीका लगवाने के लिए उत्साहित करने के लिए पंजाब की मुख्य सचिव विनी महाजन ने पंजाब सिविल सचिवालय -1 में लगाए एक विशेष कैंप में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस कैंप का उद्घाटन भी मुख्य सचिव की तरफ से किया गया। यह कैंप सरकारी कर्मचारियों की सुविधा के लिए लगाया गया था। मुख्य सचिव ने बताया कि पंजाब सिविल सचिवालय -1, सेक्टर -1 में यह विशेष कैंप 9 अप्रैल तक लगाया जाएगा। इसी तरह पंजाब सिविल सचिवालय -2, सेक्टर 9, चंडीगढ़ में भी एक कैंप लगाया गया है, जो 30 मई तक जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि मैं पहला टीका लगवाने के बाद तंदुरुस्त महसूस कर रही हूं। आइए, हम सभी यह यकीनी बनाएं कि हर योग्य व्यक्ति यह टीका लगवाए। उन्होंने कहा कि राज्य में अब हफ्ते के सभी दिनों में टीकाकरण मुहिम चलाई जा रही है। राज्य में अब तक 9,57,091 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। राज्य सरकार ने राज्य भर के हेल्थ वेलनेस सेंटरों और सब सेंटरों पर भी कोविड टीकाकरण का प्रबंध किया है। इसके अलावा अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए पुलिस लाइंस, बीडीपीओ कार्यालयों और स्कूलों में भी विशेष कैंप लगाए गए। टीकाकरण मुहिम का दायरा बढ़ाने के लिए राज्य भर में वीरवार को 1,875 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इसमें 1649 सरकारी और 226 प्राइवेट केंद्र हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.