पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले काफी कम होने के बाद राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने राज्य में काॅलेज और विश्वविद्यालय खोलने का फैसला किया है। राज्य में कॉलेज और विश्वविद्यालय 16 नवंबर से खुलेंगे। वैसे अभी कंटेनमेंट जोन में ये बंद रहेंगे।
पंजाब सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। पंजाब सरकार के आदेश में कहा गया है चिकित्सा शिक्षा और खोज विभाग अधीन यूनिवर्सिटियोंं और कालेजों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की कक्षाएं 9 नवंबर से शुरू होंगी। इन सभी संस्थाओं को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब और केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालय की सलाह से अपने संबंधित प्रशासनिक विभागों द्वारा तैयार की गई सुरक्षा हिदायतों का सख्ती से पालन करना होगा।
इससे पहले पंजाब सरकार द्वारा कंटेनमेंटजोन के बाहर के इलाकों में पड़ते उच्च शिक्षण संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को 15 नवंबर, 2020 से लेबोरेटरियों में काम करने की मंजूरी दी जा चुकी है। ये शिक्षण संस्थान खोज स्कालर (पीएचडी) और विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी से संबंधित हैं।
जीएनडीयू ने जारी किया परीक्षा शेड्यूल
अमृतसर। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) ने नवंबर व दिसंबर में होने वाली रेगुलर और प्राइवेट अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट पहला, तीसरा, पांचवां, सातवां और नौवां समेस्टर की परीक्षाओंं का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये सभी परीक्षाएं 16 जनवरी, 2021 से शुरू होंगी, जिनके फार्म आनलाइन भी भरे जा सकते हैं। प्रोफेसर इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि समेस्टर सिस्टम के दाखिला फार्म मैन्युअल तौर पर 5 नवंबर से शुरू हो गया है। रेगुलर से संबंधित कालेज की ओर से विषय रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर से शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए बिना लेट फीस 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पांच दिसंबर तक 250 रुपये लेट फीस के साथ और 10 दिसंबर तक 500 रुपये लेट फीस के साथ फार्म जमा किया जा सकता है। 15 दिसंबर तक 1000 रुपये लेट फीस लगेगी, जबकि 21 दिसंबर तक दो हजार रुपये लेट फीस देनी होगी। इसके बाद परीक्षा शुरू होने के दस दिन पहले तक एक हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लेट फेस के साथ फार्म भरे जा सकते हैं।