Punjab AAP ने कहा- विधानसभा चुनाव से पूर्व घोषित करेंगे सीएम प्रत्याशी, सिद्धू से अभी कोई बात नहीं

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के सीएम उम्‍मीदवार का घोषित कर दिया जाएगा। अभी नवजोत सिंह सिद्धू से कोई बात नहीं हो रही है।

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी और दिल्ली से विधायक जरनैल सिंह ने स्पष्ट किया है कि पार्टी आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री चेहरे के साथ लड़ेगी। मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, इसका फैसला चुनाव के नजदीक आने पर होगा। वह यहां पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों व विधायकों के साथ हुई बैठक में उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी में शामिल करने के बारे में अभी तक उनके साथ कोई बात नहीं हुई है।

नवजोत सिद्धू को पार्टी में शामिल करने संबंधी कोई बात नहीं हुई : जरनैल

बैठक में प्रदेश प्रधान सांसद भगवंत मान नहीं पहुंचे। नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि सेहत ठीक न होने के कारण डॉक्टरों ने मान को आराम करने की सलाह दी है। कोर कमेटी की बैठक में विधायकों व नेताओं को निर्देश दिए गए कि वे पंजाब सरकार और अकाली-भाजपा सरकार की ओर से किए गए लोकविरोधी फैसलों से लोगों को अवगत कराएं। पत्रकारों से बातचीत में जरनैल ने कहा कि दिल्ली में तीसरी बार आप सरकार बनने के बाद पंजाब के लोगों में पार्टी के प्रति उत्साह बढ़ा है।

चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पास किए गए किसानी ऊपज व्यापार और खरीद कर (प्रोत्साहन और सहायक) आर्डीनेंस-2020, कीमत गारंटी और कृषि सेवाएं संबंधित किसान (शक्तिकरण और सुरक्षा) आर्डीनेंस-2020 और जरूरी वस्तुएं (संशोधन) आर्डीनेंस-2020 के खिलाफ पार्टी की ओर से आंदोलन किया जाएगा। सर्वदलीय बैठक में भी उक्त तीनों आर्डीनेंस का विरोध किया जाएगा।

मनप्रीत की कोठी का घेराव करेंगे

चीमा ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व मनप्रीत सिंह बादल ने बठिंडा थर्मल प्लांट को दोबारा शुरू करने का वायदा किया था, लेकिन आज वह इससे सरेआम भाग रहे हैं। आप की ओर से 24 जून को बठिंडा में कैप्टन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मनप्रीत की कोठी का घेराव भी किया जाएगा।

शिअद को झटका, घुम्मण आप में शामिल

यूथ अकाली दल होशियारपुर के पूर्व जिला प्रधान और नगर कौंसिल दसूहा (होशियारपुर) के उपप्रधान एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पंजाब मामलों के इंचार्ज जरनैल सिंह ने कर्मवीर सिंह और उनके साथियों साबी बाजवा, गुरप्रीत सिंह विर्क, गगनदीप सिंह चीमा, जगमोहन सिंह घुम्मण का स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.