चंडीगढ़। सोमवार को ट्राई सिटी में 224 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। चंडीगढ़ में जिला अदालत में कार्यरत ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पुनीता बाशम्बू समेत 80 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। सोमवार को पहली बार एक दिन में 100 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। शहर में अभी तक 1595 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है जबकि 1004 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 565 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।
पीजीआइ में मीडिया की एंट्री पर पाबंदी
पीजीआइ में कार्यरत स्टाफ मेंबर के लगातार कोरोना संक्रमित पाए जाने और दूसरे राज्यों से इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज संक्रमित पाए जाने के चलते प्रशासन ने मीडिया कर्मियों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी है। वहीं, सोमवार को पीजीआइ में कार्यरत तीन नर्सिंग आफिसर और एक हेल्थ वर्कर कोरोना संक्रमित पाए गए। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में कार्यरत दो नर्सिंग आफिसर और दो हेल्थ वर्कर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
84 लोगों के सैंपल भेजे जांच के लिए
सोमवार को मिले 80 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए 84 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट मंगलवार दोपहर तक आएगी। शहर में अभी तक 17,928 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है। इनमें से 16,246 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक 18,850 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं।
पीजीआइ के अकाउंट्स डिपार्टमेंट में तीन पॉजिटिव
पीजीआइ के अकाउंट्स डिपार्टमेंट में सोमवार को तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद उन तीनों कर्मचारियों के संपर्क में आए करीब 12 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। पीजीआइ के अकाउंट्स डिपार्टमेंट को एक दिन के लिए यानी मंगलवार को बंद कर दिया है। बुधवार को अकाउंट्स डिपार्टमेंट खोला जाएगा।
डीजीपी, वित्त सचिव और डीसी की रिपोर्ट नेगेटिव
पंजाब राजभवन में कोरोना की दस्तक के बाद अब प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों के कोरोना सैंपल लेकर जांच कराई गई। सोमवार को प्रशासन के वित्त सचिव एके सिन्हा, डीजीपी संजय बेनीवाल और डीसी मनदीप सिंह बराड़ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई। प्रशासन के इन वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में आए बाकी अफसरों और कर्मचारियों के कोरोना सैंपल लेकर जांच की जा रही है।
मोहाली में 76 और पंचकूला में 68 नए केस मिले
इधर, सोमवार को मोहाली में 76 नए कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं जबकि दो मरीजों की मौत भी हुई है। राहत की बात यह है कि 21 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इधर, पंचकूला में सोमवार को 68 और लोग कोरोना की चपेट में आ गए। इनमें 62 पंचकूला के हैं जबिक छह केस बाहर के हैं।