केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ को घोषित किया HotSpot, सख्ती बरतने के आदेश

चंडीगढ़ के कोरोना हॉटस्पॉट की कैटेगिरी में आने के चलते कुछ जरूरी एतिहायत बरतनें होंगे। साथ ही कुछ पाबंदी भी लगाई जाएंगी।

चंडीगढ़। केंद्र सरकार ने बुधवार को चंडीगढ़ को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है, कि लॉकडाउन या कर्फ्यू में किसी भी तरह से लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलने में कोई दिक्कत न हो।

वाॅर रूम में बुधवार को हुई बैठक में पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने पंजाब राजभवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्र सरकार द्वारा चंडीगढ़ को हॉट स्पॉट घोषित किए जाने को लेकर गृह सचिव अरुण गुप्ता, वित्त सचिव एके सिन्हा और डीसी मनदीप सिंह बराड़ को जानकारी दी। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग पर मोहाली-पंचकूला के डीसी के अलावा पीजीआइ के डायरेक्टर, डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज और जीएमसीएच-32 के डायरेक्टर प्रिंसिपल को भी इसकी जानकारी दी। साथ ही केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए स्थानीय प्रशासन को कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं। कारण, चंडीगढ़ के कोरोना हॉटस्पॉट की कैटेगिरी में आने के चलते कुछ जरूरी एतिहायत बरतनें होंगे। साथ ही कुछ पाबंदी भी लगाई जाएंगी।

पब्लिक प्लेस पर थूकने पर होगी कार्रवाई

प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चंडीगढ़ प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को जल्द ही एक नोटिफिकेशन जारी करने के लिए कहा है। प्रशासक ने कहा कि पब्लिक प्लेस में थूकने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जाए। अगर कोई भी व्यक्ति शहर में पब्लिक प्लेस पर थूकता पकड़ जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जाए। वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो जल्द ही प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम की ओर से इस संदर्भ में एक नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। अब शहर में अगर काेई भी व्यक्ति पब्लिक प्लेस पर थूकते पकड़ा जाता है। उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी। साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डीसी मोहाली को जगतपुरा और जवाहरनगर में सख्ती बरतने के आदेश

प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डीसी मोहाली को जवाहरनगर और जगतपुरा में सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। उन्हें कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन या कर्फ्यू का उल्लंघन न कर सके। प्रशासक ने पीजीआइ के डॉक्टरों, गवर्नमेंट मल्टी स्पेशयिल्टी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16) और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) के डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर जरूरी एतिहायत बरतने के आदेश भी दिए।

ग्रीन बेल्ट, पार्क और गार्डन में टर्शरी वॉटर छोड़ने की मिली मंजूरी

नगर निगम कमिश्नर केके यादव ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रशासक को बताया कि अब शहर के ग्रीन बेल्ट, पार्क और गार्डन में टर्शरी वॉटर की सप्लाई की जाएगी। यादव ने बताया कि इस संदर्भ में पीजीआइ चंडीगढ़ से सलाह ली गई थी। पीजीआइ ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है। ऐसे में अब शहर के गार्डन, ग्रीन बेल्ट और पार्कों में टर्शरी वॉटर की सप्लाई हो सकेगी। ताकि गर्मी के इस मौसम में पेड़-पौधे सूखें नहीं।

वॉर रूम के अन्य अहम फैसले

  • डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. जी दीवान ने बताया कि बुधवार तक शहर में 5,75,670 लोगों की डोर टू डोर सर्वे के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
  • प्रिंसिपल सेक्रेटरी हाेम अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि होटल पार्क व्यू में 42 डाॅक्टरों और हेल्थ वर्करों को एकोमोडेशन उपलब्ध कराया गया है। शहर में पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध हैं।
  • सेक्रेटरी फूड एंड सप्लाई विनोद पी कावले ने बताया कि अब तक शहर में 5100 परिवारों को 15 किलो आटा और 3 किलो दालें उपलब्ध कराई जा चुकी है। जो डीबीटी स्कीम के अलावा है।
  • डीसी मनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि शहर में बीते मंगलवार को 63,800 पैकड फूड लोगों को उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा रेड क्रॉस फंड में अब तक 1.53 करोड़ रुपये डोनेशन के तौर पर आ चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.