एसएफजे के 31 को पंजाब बंद के आह्वान पर केंद्रीय एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

एसएफजे द्वारा 31 अगस्त को पंजाब बंद का आह्वान किए जाने पर केंद्रीय सर्तकता एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को सतर्क रहने के लिए अलर्ट जारी किया है। ...

चंडीगढ़। प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा 31 अगस्त को पंजाब बंद का आह्वान किए जाने पर केंद्रीय सर्तकता एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को सतर्क रहने के लिए अलर्ट जारी किया है। न्यूयार्क से संचालित एसएफजे की गतिविधियां संचालित करने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 31 अगस्त को पंजाब बंद की अपील की है। इस संगठन को केंद्र सरकार ने पिछले साल जुलाई में प्रतिबंध लगा दिया था।

यह संगठन रेफरेंडम 2020 आयोजित करने के दावे करके पंजाब में अलगाववाद को बढ़ावा दे रहा है। जिसे भारत में अब तक सिखों ने कोई तवज्जो नहीं दी है। केंद्रीय एजेंसियों की ओर से भेजे गए अलर्ट के अनुसार खालिस्तान समर्थक संगठन एसएफजे की गतिविधियों को संचालित करने वाले गुरपतवंत सिंह ने कहा है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे दिलावर सिंह की 25वीं बरसी पर पंजाब बंद रखा जाए।

बता दें कि दिलावर सिंह ने मानव बम बन कर 1995 में चंडीगढ़ स्थित पंजाब सचिवालय के बाहर मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या कर दी थी। इस घटना में 16 लोगों की मौत हुई थी। एजेंसियों ने अलर्ट भेजकर पंजाब सरकार को सतर्क रहने की सलाह दी है।

वहीं, केंद्रीय सतर्कता एजेंसियों के अलर्ट को लेकर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पन्नू ने सोशल मीडिया पर पंजाब बंद के आह्वान किया गया है। अप्रैल, 2020 में भी उसने रेफरेंडम 2020 को लेकर भी सोशल मीडिया पर समर्थन जुटाने का प्रयास किया था। परंतु पंजाब के लोग ऐसे लोगों की चालबाजी को समझते हैं और उसके बहकावे में नहीं आएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.