New Covid Guideline: पंजाब में 10 अप्रैल तक जारी रहेंगी पाबंदियां, टीकाकरण के लिए चलेंगी मोबाइल वैन

पंजाब में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में लगाई गई पाबंदियों की समयसीमा 10 अप्रैल तक बढ़ा दी है। राज्य में टीकाकरण के लिए मोबाइल वैन भी चलाई जाएंगी।

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाई गई पाबंदियों को 10 अप्रैैल तक बढ़ा दिया है। पहले 31 मार्च तक प्रतिबंध लगाया गया था। राज्य में स्कूल-कालेज 10 अप्रैल तक नहीं खोले जा सकेंगे। नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह फैसला मंगलवार को कोविड मामलों की समीक्षा करते हुए लिया।

पंजाब में बढ़ रहे कोविड मामलों पर चिंता जताते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्य सचिव विनी महाजन को टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों के साथ व्यस्त मार्केट क्षेत्रों में टीकाकरण शुरू करने के लिए जरूरी निर्देश जारी करने के लिए कहा।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव ने कोविड महामारी की ताजा दशा और योग्य वर्ग के लाभार्थियों के टीकाकरण की स्थिति भी सांझा की। मीटिंग में सीएमसी  लुधियाना की तरफ से पेश किए रुझान बताते हुए यह सूचना दी गई कि कुछ जिलों में पाॅजिटिव मामलों और मौतों की संख्या में बहुत तेजी के साथ विस्तार हो रहा है। बढ़ते मामलों संबंधी इस रुझान के अनुसार कोरोना 6 अप्रैल, 2021 को शिखर पर होगा। अनुमानों के अनुसार मई, 2021 के अर्ध या आखिर में मामलों की संख्या घटने लगेगी। इसके इलावा यह भी बताया गया कि जालंधर, लुधियाना, पटियाला, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, होशियारपुर और कपूरथला में और केस आने की संभावना है और यह भी संभावना है कि 40 साल या इससे कम के लोगों में यह केस सबसे अधिक होंगे।

पंजाब सरकार ने जेलों में भी कोविड वैक्सीनेशन करने का फैसला लिया है। यह फैसला नाभा ओपन जेल में 40 महिला कैदियों के पाजिटिव आने के बाद लिया गया है। वहीं भीड़ वाले इलाकों में मोबाइल वैन के जरिये वैक्सीनेशन पर जोर दिया जाएगा। ये मोबाइल वैन पुलिस लाइन, कालेज विश्विद्यालय, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार आदि में तैनात किए जाएंगे।

राज्य में यूके वेरियंट (स्टेन) के 85 और मामले सामने आए हैं। पहले 401 सैंपल में से 326 केस आए थे। बाद में 95 सैंपल और भेजे गए थे, जिनमें से 85 में यूके वेरिएंट पाया गया है। डीजीपी दिनकर गुप्ता का कहना है कि कोविड प्रोटिकाल तोड़ने पर 90360 लोगो के चालान काटे गए हैं। बता दे, 29 मार्च को पंजाब में 2914 नए मामले सामने आए हैंं, जबकि 59 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक कोरोना की वजह से 6749 मौतें हो चुकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.