मोहाली के डेराबस्सी में धमाके के साथ निर्माणाधीन इमारत गिरी, चार की मौत, कई के दबे होने की आशंका

मोहाली। Mohali Building Collapse: मोहाली जिले के चंडीगढ़-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डेराबस्सी में वीरवार सुबह एक निर्माणाधीन इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। इमारत गिरने से हुए जोरदार धमाके के कारण आसपास दहशत फैल गई। इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की सूूूूूचना है। मौके से चार शवों को निकाल दिया गया है। पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इमारत में छह मजदूर काम कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि यहां पुरानी सब्जी मंडी के पास पुरानी इमारत को नवनिर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान लोगों ने अचानक तेज धमाका सुना। देखते ही देखते इमारत जमीदोज हो गई। इमारत गिरने से उठे धूल के गुबार के कारण आसपास दिखना बंद हो गया। आसपास के इलाकों में अफरा तफरी फैल गई।

डेराबस्सी में राहत कार्य में जुटा प्रशासन। 

मौके पर तल्काल पुलिस व प्रशासन पहुंचा। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। राहत कार्य जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर छह मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मजदूरों की संख्या अधिक हो सकती है। मलबे के नीचे आसपास के लोग भी दबे हो सकते हैं। मृतकों के शवों को अस्पताल के शवदाह गृह में रखवा दिया गया है। शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.