आशा कुमारी की पंजाब कांग्रेस के प्रभारी पद से छुट्टी, हरीश रावत बने पार्टी के नए इचार्ज

कांग्रेस में बदलाव का पंजाब में भी असर पड़ा है। आशा कुमारी को पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह उत्‍तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को प्रभारी बनाया गया है।

चंडीगढ़। कांग्रेस में राजनीतिक उठापटक के बीच पार्टी की पंजाब आशा कुमारी की छुट्टी हो गई है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पंजाब का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं, दिल्ली के प्रभारी रह चुके फतेहगढ़ साहिब से विधायक कुलजीत नागरा का कद भी पार्टी में बढ़ा है। नागरा को सिक्किम, नागालैंड और त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है। हरीश रावत न सिर्फ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं बल्कि वह चार बार सांसद और एक बार केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके हैंं।

विधायक कुलजीत नागरा सिक्किम, नागालैंड और त्रिपुरा के प्रभारी

पंजाब से कांग्रेस को खासी उम्मीदें भी हैं। उत्तर भारत में पंजाब में ही कांग्रेस न सिर्फ दो तिहाई बहुमत से साथ सत्ता में है बल्कि लोक सभा चुनाव में भी कांग्रेस अपने दम पर आठ सीटें जीती थीं। ऐसे में अब जब पंजाब में 2022 में विधान सभा के चुनाव होने हैं, पार्टी यहां किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.