हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ की सभी बार एसोसिएशन के चुनाव होंगे ऑनलाइन, चुनाव कार्यक्रम जारी

बार काउंसिल आफ पंजाब एवं हरियाणा ने हरियाणा पंजाब व चंडीगढ़ के सभी जिला बार एसोसिएशन के ऑनलाइन चुनाव करवाने का निर्णय ले लिया है।

चंडीगढ़। पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ की अदालतों में मार्च माह से प्रत्यक्ष सुनवाई बंद है, जिस कारण अप्रैल में होने वाले बार एसोसिएशन के चुनाव भी नहीं हो सके थे। अब बार काउंसिल आफ पंजाब एवं हरियाणा ने अब हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ के सभी जिला बार एसोसिएशन के ऑनलाइन चुनाव करवाने का निर्णय ले लिया है। बार एसोसिएशन का यह चुनाव देश में किसी बार का इस तरह होने वाला पहला चुनाव होगा।

बार काउंसिल द्वारा जारी जानकारी के अनुसार पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट सहित पंजाब की सभी बार एसोसिएशन के चुनाव 30 सितंबर तथा हरियाणा की सभी बार एसोसिएशन के चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे। हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस राजीव नारायण रैना इस चुनाव की निगरानी करेंगे।

बार काउंसिल द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार सभी बार को अपने मतदाता सदस्यों की सूची 12 सितंबर तक घोषित करनी होगी। इसके बाद 16 सितंबर को विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया जा सकेगा। 17 सितंबर को सुबह नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और इसके बाद इस पर आपत्तियां मांगी जाएंगी। यह सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद 17 सितंबर को ही शाम को अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 18 सितंबर को सभी उम्मीदवारों के नाम उनकी फोटो सहित अन्य जानकारी बार काउंसिल ऑफ पंजाब एवं हरियाणा को सौंप दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.