CM अमरिंदर सिंह का AAP पर बड़ा आरोप, कहा- पाकिस्‍तान से मिलकर पंजाब में कर रही मुश्किलें पैदा

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि आप पाकिस्‍तान के साथ मिलकर पंजाब में मुश्किलें पैदा कर रहा है।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने आम आदमी पार्टी पर बड़़ा हमला किया और बेहद गंभीर आरोप लगाा है। इससे पहले उन्‍होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी पाकिस्‍तान के साथ मिलकर पंजाब में मुश्किलें पैदा कर रहा है। अमरिंदर ने इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को विदेशी ताकतों के हाथ में न खेलने की नसीहत दी थी। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि पंजाब में आप नेता अपने संकुचित राजनीतिक हितों के लिए राज्य के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी पर बोला जोरदार हमला

मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर ने कहा कि एक तरफ वे (आप नेता) संकट के इस समय में मिल कर लड़ने की बात करते हैं और दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से महामारी को लेकर गलत प्रचार के जरिये पंजाब मेें मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। इसकी इससे भी पुष्टि होती है कि आम आदमी पार्टी ने पाकिस्तान से हो रहे प्रचार के संबंध में एक शब्द भी नहीं कहा है। यही नहीं, ऐसी वीडियो फैलाने के लिए आप के वर्कर की गिरफ्तारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.