पंजाब में कोरोना से 24 घंटे में 55 मरीजों की मौत, 1626 संक्रमित मिले, 1306 लोग ठीक हुए

पंजाब में कोरोना से मौतों की संख्‍या कम नहीं हाे रही हैं। राज्‍य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 55 लोगों की मौत हो गई। इस दाैरान 1626 संक्रमित भी मिले।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना के मरीजों की मौत का आंकड़ा कम हो पा रहा है। पिछले 24 घंटे में 55 लोगाें की कोरोना से मौत हो गई। इसके साथ ही 1626 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया। इअस दौरान 1306 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होकर अस्‍पतालाें से डिस्‍चार्ज हुए।

राज्‍य सरकार ने कोरोना आंकड़ा बढऩे के साथ ही इसकी टेस्टिंग भी बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे के दाैरान कुल 24,098 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। वहीं, राज्य में कुल 1626 मरीज संक्रमित पाए गए और 55 की मौत भी हुई है। संक्रमितों में तरनतारन जिले के थाना हरिके पत्तन में तैनात एक महिला कर्मी समेत नौ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इसके बाद सेहत विभाग ने थाने को सील कर दिया है। राहत की बात यह है कि 1306 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। इस प्रकार अब तक कुल 61,641 संक्रमितों में से 43849 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

सात जिलों में सबसे ज्यादा मरीज आने से सेहत विभाग चिंतित

Leave A Reply

Your email address will not be published.