पंजाब: मोहाली में तीन मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

पंजाब के मोहली में तीन मंजिला इमारत गिर गई. इमारत में 10-15 लोगों के फंसे होने की आशंका है. बिल्डिंग मे किसी प्राइवेट कंपनी का ऑफिस था.

चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली जिले में तीन मंजिला इमारत ढह जाने से कई लोगों के मलबे में फंस जाने की आशंका है. पुलिस ने बताया कि खरड़-लांदरां मार्ग पर इस इमारत की नींव में एक जेसीबी मशीन खुदाई कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ. उसने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को ढूंढने के लिए बचाव अभियान चल रहा है. पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन बाल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. मोहाली के एसडीएम हिमांशु जैन ने बताया कि दो लोगों को बचाया गया है. मलबे में 6-7 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की टीम और अन्य कर्मचारी रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं.

तीन मंजिला इमारत जेटीपीएल सिटी प्रोजेक्ट के पास थी। इमारत के बगल में एक प्लॉट की खुदाई का काम चल रहा था। पुलिस के मुताबिक- खुदाई के काम में लगे जेसीबी ऑपरेटर ने इमारत की दीवार को टक्कर मारी, इसके परिणामस्वरूप इमारत ढह गई। इमारत में एक बिल्डर का दफ्तर भी था। पुलिस, फायर ब्रिगेड और मोहाली जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। आईजी रोपड़ अमित प्रसाद भी मौके पर मौजूद हैं। हादसे में बिल्डिंग के करीब खड़े दो माेबाइल टावर भी गिर गए हैं।

पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू कर दो लोगों को बचाया।

बिल्डिंग में दो टॉवर थे। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में खुदाई के कारण इमारत कमजोर हुई, जिस कारण भरभराकर गिर गई। अभी मलबा उठाया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। गैस कटर, टॉर्च, लाइटर, रस्सी के जरिये बचाव कार्य किया जा रहा है। बचाव कार्य में गांव वालों से भी मदद ले जा रही है। आइजी रोपड़ रेंज अमित प्रसाद व एसडीएम खरड़ हिमांशु जैन भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

जेसीबी मशीनों के माध्यम से मलबा हटाया जा रहा है। प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अभी उनका लक्ष्य दबे लोगों के बारे में पता लगाकर उनके बचाना है। मलबे को हटाने का कार्य पूरी सतर्कता से किया जा रहा है, ताकि दबे हुए लोगों को नुक्सान न पहुंचे। राहत कार्य पर अधिकारी नजर रखे हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.