Punjab Board Exam Date Sheet: 5वीं व 8वीं की परीक्षा की डेटशीट जारी, देखें कब होंगे पेपर

Punjab Board Exam 2021 Date Sheet पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली की तरफ से पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी कर दी गई है। बता दें कि परीक्षा संबंधी पूरी जानकारी बोर्ड की तरफ से अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

0 445

मोहाली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने बुधवार को पांचवीं व आठवीं कक्षा की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी। इससे पहले बीते मंगलवार को शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी की गई है। पांचवीं की परीक्षाएं 16 अप्रैल से शुरू होकर 23 मार्च  तक चलेंगी। जबकि आठवीं की परीक्षाएं 22 मार्च से सात अप्रैल तक होंगी। दोनों ही बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में होगी। पेपर के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा।

बोर्ड की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक 15 मिनट छात्रों को ओएमआर शीट भरने व पेपर पढ़ने के मिलेंगे। वहीं, दिव्यांग छात्रों को हर घंटे के बाद बीस मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। बोर्ड ने साफ किया है कि परीक्षा में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी आधिकारिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पीएसईबी डॉट एसी डॉट इन से हासिल की जा सकती है। परीक्षाओं का समय सुबह नौ बजे से दोपहर सवा बारह बजे तक रहेगा। वहीं पांचवीं कक्षा की प्रतियोगी परीक्षाएं 24 मार्च से 27 मार्च तक चलेगी। आठवीं की प्रतियोगी परीक्षाएं आठ मार्च 19 अप्रैल तक होगी।

16 मार्च को पांचवीं का पंजाबी का पेपर

बोर्ड की ओर से जारी किए गए पांचवीं कक्षा की परीक्षा डेटशीट के मुताबिक 16 मार्च को पहली भाषा पंजाबी, हिंदी, 17 मार्च अंग्रेजी, 18 मार्च पंजाबी हिंदी दूसरी भाषा, 19 मार्च वातावरण शिक्षा, 22 मार्च गणित, 23 मार्च हो स्वागत जिंदगी का पेपर होगा।

आठवीं का 22 मार्च को पंजाबी पहली भाषा का पेपर

22 मार्च को पहली भाषा पंजाबी, हिंदी, 23 मार्च स्वागत जिंदगी, 24 मार्च  विज्ञान, 26 मार्च अंग्रेजी, 30 मार्च गणित, 1 अप्रैल दूसरी भाषा पंजाबी, हिंदी, 3 अप्रैल शारिरिक शिक्षा, 5 अप्रैल समाजिक विज्ञान, 6 अप्रैल कंप्यूटर सांइस, 7 अप्रैल चयनित विषय खेतीबाड़ी, डांस व अन्य की परीक्षा होगी।

बोर्ड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 8वीं की परीक्षाएं 22 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेंगी। 5वीं की परीक्षा 16 मार्च से लेकर 23 मार्च तक चलेगी। 5वीं के प्रैक्टिल 24 से 27 मार्च तक होंगे, वहीं 8वीं के प्रैक्टिल 8 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक स्कूल स्तर पर ही कराए जाएंगे।

दोनों बोर्ड परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में होंगी। पेपर के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा। 15 मिनट OMR शीट भरने व पेपर पढ़ने के मिलेंगे। दिव्यांग छात्रों को हर घंटे के बाद 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। परीक्षा से जुड़ी आधिकारिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध है।

5वीं की डेटशीट

  • 16 मार्च – पहली पंजाबी भाषा, हिंदी व उर्दू
  • 17 मार्च – अंग्रेजी
  • 18 मार्च – दूसरी भाषा पंजाबी, हिंदी व उर्द
  • 19 मार्च – वातावरण शिक्षा
  • 20 मार्च – गणित
  • 23 मार्च – स्वागत जिंदगी

8वीं की डेटशीट

  • 22 मार्च – पहली पंजाबी भाषा, हिंदी, उर्द
  • 23 मार्च – स्वागत जिंदगी
  • 25 मार्च – विज्ञान
  • 26 मार्च – अंग्रेजी
  • 30 मार्च – गणित
  • 1 अप्रैल- दूसरी भाषा पंजाबी, हिंदी, उर्द
  • 3 अप्रैल – सेहत एवं शारीरिक शिक्षा
  • 5 अप्रैल – सामाजिक विज्ञान
  • 6 अप्रैल – कंप्यूटर साइंस
  • 7 अप्रैल – चुनिंदा विषय
Leave A Reply

Your email address will not be published.