Bathinda में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत, 33 नए पोजटिव मरीज मिले

-मरने वालों में ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहरी लोग ज्यादा, माहिरों मे माना ग्रामीणों में कोरोना से लड़ने की क्षमता ज्यादा

0 999,115

बठिंडा. जिले में वीरवार को एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज व रेपिड टेस्ट के अनुसार 33 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। आदेश अस्पताल में एक कोरोना पाजिटिव मरीज पलविंदर सिंह पुत्र जगदीश सिंह 50 वर्ष वासी करीलवाली की मौत के बाद जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की तादाद 139 पहुंच गई है गत दिवस भी तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई थी हालांकि तीनों मरीज फरीदकोट जिले से संबंधित थे व बठिंडा के प्राइवेट अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे थे।

मृतक पलविंदर सिंह को 24 सितंबर को आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया गया था और 24 सितंबर को ही कोरोना पाजिटिव आया था। आज वीरवार को फरीदकोट प्रशासन द्वारा एम्बुलेंस न भेजने के कारण सहारा जनसेवा द्वारा पलविंदर सिंह का शव सहारा एम्बुलेंस टीम मनी कर्ण शर्मा, जग्गा, संदीप ने मृतक के गांव करीलवाली पहुंचाया। जहां प्रशासनिक अधिकारी व परिजनों की उपस्थिति में सहारा टीम द्वारा पीपीई कीटें पहन कर मृतक का संस्कार कर दिया। कोरोना महामारी के कारण जिले में अब तक 139 लोगों की मौत हो चुकी है इन मौतों में हैरानीजनक तथ्य यह है कि मृतकों में से 112 लोग शहरी क्षेत्र में रहने वाले थे, जबकि सिर्फ 27 लोग ही ग्रामीण इलाकों के थे। यानि कि मृतकों में 80.31 लोग शहरी थे और 19.68 देहाती क्षेत्र से संबधित थे। इन तथ्यों से एक बात साबित होती है कि देहाती क्षेत्र के लोगों में कोरोना से लड़ने की ताकत अधिक है। हालांकि कोरोना संक्रमण से ग्रस्त लोग ग्रामीण इलाकों में शहर के मुकाबले ज्यादा आ रहे हैं।
वही वीरवार को जिले में सर्वाधिक मामले एयरफोर्स व कैंट क्षेत्र से मिले हैं। इसमें पिछले कुछ दिनों से 12 से 20 लोग प्रतिदिन आ रहे हैं। वीरवार को भी 15 के करीब केस इन दोनों स्थानों में मिले हैं। इसके अलावा नरुआना में एक, कोर्ट रोड गली नंबर 3 में एक, रेलवे रोड रामा व सुखमनी कालोनी रामा में दो, गुमटी गला भगता में एक, गोल डिग्गी के नजदीक स्थित होटल में एक, बीबी वाला रोज ग्रीम एवन्यू में एक, कलगीधर कालोनी रामपुरा में एक, स्मार्ट सिटी कालोनी में एक, सितल कालोनी में एक, बठिंडा शहरी इलाके में दो, नरुआना में एक, माडल टाउन फेस दो व तीन में दो केस, ग्रीन सिटी फेस तीन में एक, भगता भाईका में एक कन्हैया नगर में एक व एएनएम कालेज बठिंडा में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।

रिपोर्ट के अनुसार 65 मरीजों की प्राइवेट अस्पताल में हुई मौत

जिले में कोरोना से मरनों वालों की संख्या 139 है। इनमें से 65 मरीजों की मौत प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई है जबकि 62 की मौत सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान हुई है। छह मरीजों की मौत घर में ही हुई थी, जबकि पांच बीमारों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि एक व्यक्ति की बठिडा के होटल मैलोडी में आइसोलेशन पीरियड के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना के कारण हुई मौतों में पुरुषों की मौत दर ज्यादा है। जिसमें 106 पुरुष थे जबकि 33 महिलाएं। 33 महिलाओं में भी देहाती क्षेत्र की सिर्फ 8 महिलाओं ने ही कोरोना के कारण दम तोड़ा है जबकि अन्य महिलाएं शहरी क्षेत्र की रहने वाली थी।

जिले में कोरोना के कारण हुई मौतों में पुरुषों की मौत दर ज्यादा है। 127 मृतकों में से 98 पुरुष थे जबकि 29 महिलाएं। 29 महिलाओं में भी देहाती क्षेत्र की सिर्फ 7 महिलाओं ने ही कोरोना के कारण दम तोड़ा है जबकि 22 महिलाएं शहरी क्षेत्र की रहने वाली थी। सबसे ज्यादा मौतें बठिडा ब्लाक में

  • कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतें बठिडा ब्लाक में हुई हैं जबकि सबसे कम नथाना व भुच्चो मंडी में हुई है।

ब्लॉक- मौतें

  • बठिडा-77
  • रामपुरा फूल-20
  • मौड़ मंडी- 6
  • रामा मंडी-6
  • गोनियाना मंडी-5
  • तलवंडी साबो-5
  • संगत मंडी-4
  • भुच्चो-2
  • नथाना-2

सप्ताह दर सप्ताह बढ़ता गया मृत्यु का ग्राफ

जिले में कोरोना महामारी का ग्राफ दिन व दिन बढ़ता चला गया। पहले सप्ताह सिर्फ दो की मौत हुई लेकिन 11वें सप्ताह में 20 लोगों की मौत हो गई। मौत की रफ्तार अभी भी जारी है।

सप्ताह- मौतें

  1. पहला -2
  2. दूसरा-2
  3. तीसरा-2
  4. चौथा-3
  5. पांचवा-3
  6. छठा-7
  7. सातवां-6
  8. आठवां-10
  9. नौंवा-18
  10. दसवां-14
  11. ग्यारहवां-20
  12. बारहवां-16
  13. तेरहवां-13
  14. चौदहवां-अब तक 11

कुल मौतें- 127

  • शहरी क्षेत्र में – 102 (80.31 फीसदी)
  • ग्रामीण क्षेत्र में- 25 (19.68 फीसद) प्राइवेट अस्पताल में : 60 मौतें
  • सरकारी अस्पताल में – 55 मृतकों में पुरुष – 98, महिलाएं- 29

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.