बठिडा : आगामी विधानसभा चुनाव शिअद की ओर से बसपा या सीपीआइ के साथ गठबंधन बनाकर लड़े जा सकते हैं। इस बात का संकेत पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने दिए। वह शुक्रवार को बठिडा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि शिअद की बहुजन समाज पार्टी व सीपीआइ से बातचीत चल रही है। आने वाले समय में इनसे मिल कर चुनाव लड़े जा सकते हैं।
मलूका ने कहा कि भाजपा से अलग होने का फैसला बहुत अच्छा था। अब वह भी खुल कर चुनाव लड़ सकते हैं और हम भी। किसमें कितना दम है, यह आने वाले चुनाव बताएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के हालात खराब हैं। असल में पंजाब में 25 एसएसपी तैनात करने होते हैं। लेकिन पंजाब में दो सौ से ज्यादा एसएसपी हैं। ऐसे में सिफारिश व पैसे के बल पर जिलों में एसएसपी तैनात होते हैं। यह एसएसपी कांग्रेस के नेताओं के कहने पर ही काम करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि शिअद की सरकार के समय भी तो एसएसपी ज्यादा थे तो क्या उस समय भी एसएसपीज को पैसे लेकर रखा जाता था तो उन्होंने कहा कि वे उस समय सीएम नहीं थे। सोमवार से लगाएंगे
पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला ने कहा कि वार्डबंदी का नोटिफिकेशन नगर निगम द्वारा न दिया गया तो सोमवार को नगर निगम के सामने जिला स्तरीय धरना लगाएगा जाएगा। अगर फिर भी नोटिफिकेशन की कापी नहीं दी जाती तो संघर्ष को और तीखा किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि खराब आटे के मामले में अभी जांच चल रही है। हम जांच के लिए निगम के अधिकारियों को पूरा समय दे रहे हैं। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे।