बठिंडा में अब ड्राइविग लाइसेंस लेने के लिए शहर से आठ किलोमीटर दूर जाने की नहीं जरूरत
ड्राइविग लाइसेंस से लेकर आरसी की प्रिटिग व डिलिवरी आरटीए लाइसेंस अथारिटी के स्तर पर होती है। इसके तहत पहले आनलाइन अप्लाई करना होगा, जिसके बाद आगे दफ्तर में फीस भरनी होगी। इसमें ड्राइविग लाइसेंस के लिए टेस्ट भी शामिल है। जबकि यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेस्ट पास होने पर मंजूरी मिलने के बाद चंडीगढ़ में इसका प्रिट निकाल लिया जाएगा।
बठिडा. ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के अलावा वाहन की आरसी लेने के लिए दफ्तरों में होने वाली लोगों की परेशानी को कम करने के लिए अब ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से नए बदलाव किए जा रहे हैं। इसके तहत जिन लोगों ने अभी ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए अप्लाई किया है, हो सकता है उनको अगले महीने से घर पर ही लाइसेंस पोस्ट होकर मिले। इसको लेकर विभाग की ओर से पूरे पंजाब के ड्राइविग लाइसेंस व वाहन की आरसी का प्रिट निकालने के लिए चंडीगढ़ में सेटअप लगाया गया है। जहां से दिए हुए पते पर स्मार्ट कार्ड वाले डीएल व आरसी मिल जाएगी। इसके लिए कुछ अतिरिक्त चार्ज लिए जाएंगे। फिलहाल यह सर्विस सिर्फ ड्राइविग लाइसेंस पर शुरू होगी, जिसके बाद इसको आरसी पर भी लागू किया जाएगा।
इसके तहत ड्राइविग लाइसेंस व वाहन की आरसी को अप्लाई करने के बाद सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद चंडीगढ़ से सीधे बाय पोस्ट के द्वारा संबंधित डाक्यूमेंट का स्मार्ट कार्ड मिलेगा। इस समय बठिडा में ही जिले के सभी प्रकार के लाइसेंस व आरसी का प्रिट निकलता है। ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से ऐसा दफ्तरों में एजेंटों के मकड़जाल को खत्म करने के लिए किया जा रहा है। इस समय ड्राइविग लाइसेंस व आरसी लेने के लिए दफ्तरों के लोगों को चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसके तहत आरसी लेने के लिए सचिवालय के कमरा नंबर 109 के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ता है तो डीएल लेने के लिए शहर से 10 किलोमीटर दूर गांव नरुआणा में जाना पड़ता है। जहां पर भी कई कई घंटें इंतजार करना पड़ता है।
बठिडा के रीजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी (आरटीए) सेक्रेटरी हरजोत कौर का कहना है कि पंजाब सरकार की ओर से अभी यह योजना तैयार की गई है। इसको अगले महीने से शुरू करने की तैयारी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो लोगों को घरों पर ही लाइसेंस मिलने शुरू हो जाएंगे।