श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सरकार से एक पैसा नहीं लिया जाएगा, राम भक्तों के दान से बनेगा भव्य मंदिर : विज्ञाना नंद

स्वामी विज्ञानानंद ने कहा कि श्रीराम मंदिर का स्ट्रक्चर बेशक पत्थर का होगा, लेकिन यह सबको जोड़ने वाला है। विश्व हिदू परिषद अलग से पैसा इकट्ठा नहीं कर रहा। परिषद ट्रस्ट के लिए ही पैसा इकट्ठा कर रहा है। इसमें ट्रस्ट का ही कूपन होगा और उसकी ही रसीद होगी। इसमें दस रुपये का मिनीमम कूपन रखा गया है। पैसा इकट्ठा करने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर टीमें बनाई जा रही हैं।

0 990,153

बठिडा. अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है। मंदिर निर्माण के लिए 1500 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इसमें 300 करोड़ रुपये की लागत के साथ भव्य मंदिर का निर्माण होगा, जबकि अन्य राशि से यात्री निवास, विभिन्न म्यूजियम के अलावा और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। मंदिर का निर्माण आम लोगों से धन इकट्ठा करके किया जाएगा। इसमें केंद्र सरकार से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। यह बात सोमवार को विश्व हिदू परिषद के संयुक्त महामंत्री, विश्व समन्वय के मुखिया, व‌र्ल्ड हिदू इक्नोमिक फोरम और व‌र्ल्ड हिदू कांग्रेस के संस्थापक स्वामी विज्ञानानंद ने कही। वह यहां पर विश्व हिदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरप्रीत सिंह गिल के निवास पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। वह मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने के सिलसिले में ही प्रदेश अध्यक्ष व समाज के लोगों से बातचीत करने के लिए पहुंचे थे, ताकि आम लोगों से धन इकट्ठा करने की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके।


प्रधानमंत्री का मोरल स्पोर्ट अवश्य, लेकिन पैसा नहीं
स्वामी विज्ञानानंद ने कहा कि भारत के करीब साढ़े छह लाख गांव हैं। इसमें से चार लाख गांवों में संगठन को पहुंचना है। इसका मतलब चार करोड़ परिवारों के साथ डायरेक्ट संपर्क करके राम जन्म भूमि के इस महाअभियान में धन संग्रह करना है। धन संग्रह का मूल उद्देश्य है कि हर आदमी ऐसा अनुभव करे कि श्री राम जन्म भूमि के निर्माण में उसका भी योगदान है। यह बड़ा व्यापक कार्यक्रम बना है। इस व्यापक अभियान में विश्व हिदू परिषद का पूरा संगठन लगा हुआ है और इसे लीड कर रहा है। जगह-जगह पर इसकी बैठकें शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में प्रधानमंत्री का मोरल स्पोर्ट अवश्य है, लेकिन उनसे पैसा कोई नहीं लिया जा रहा है। मंदिर निर्माण में सरकार से एक पैसे का भी योगदान नहीं लेंगे। इसका निर्माण जनता के पैसे से ही करना है। इसमें समाज के हर वर्ग के लोगों से पैसा इकट्ठा किया जाएगा।
2024 में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा मंदिर
स्वामी विज्ञानानंद ने कहा कि श्रीराम मंदिर का स्ट्रक्चर बेशक पत्थर का होगा, लेकिन यह सबको जोड़ने वाला है। विश्व हिदू परिषद अलग से पैसा इकट्ठा नहीं कर रहा। परिषद ट्रस्ट के लिए ही पैसा इकट्ठा कर रहा है। इसमें ट्रस्ट का ही कूपन होगा और उसकी ही रसीद होगी। इसमें दस रुपये का मिनीमम कूपन रखा गया है। पैसा इकट्ठा करने के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर टीमें बनाई जा रही हैं। पैसा इकट्ठा कर ट्रस्ट के स्टेट बैंक आफ इंडिया में अकाउंट में जमा करवाया जाएगा। मंदिर निर्माण का काम लार्सन एंड टुबरो (एलएंडटी) को दिया गया है। एलएंडटी का भी कंसलटेड आइआइटी मद्रास व टाटा इंजीनियर्स हैं। इसके आर्किटेक्ट सोमपुरा जी हैं। यह मंदिर कोटा सैंड स्टोन का बनेगा। मंदिर का निर्माण तीन साल में पूरा करने की योजना है। वर्ष 2024 के शुरुआत में मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिया जाएगा। इस मौके पर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरप्रीत सिंह गिल के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां भी मौजूद थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.